You are currently viewing Kanpur: गले में तख्ती टांग बच्चियों ने लगाई गुहार, कहा पुलिस अंकल मां से बचा लीजिए. जानें वजह
Kanpur: गले में तख्ती टांग बच्चियों ने लगाई गुहार, कहा पुलिस अंकल मां से बचा लीजिए. जानें वजह

Kanpur: गले में तख्ती टांग बच्चियों ने लगाई गुहार, कहा पुलिस अंकल मां से बचा लीजिए. जानें वजह

Kanpur: पूत कपूत सुने पर सुनी ना माता कुमाता. यह लाइन तो आपने खूब सुनी और पढ़ी भी होंगी. लेकिन कलयुग में कुछ भी हो सकता है. कुछ ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला कानपुर में सामने आया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर (kanpur) में एक कलयुगी मां के खिलाफ 3 बच्चियां हाथों में तख्तियां लेकर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंच गईं. इन तख्तियों पर लिखा है कि मुझे मेरी मां से बचाओ, वह मुझे अपने प्रेमी संग मिलकर बेचना चाहती हैं. वह आत्महत्या करने को मजबूर हैं.

पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक पिता के साथ तीन नाबालिग बेटियां पहुंची और उनकी फरियाद सुन पुलिस आयुक्त भी दंग रह गए. बच्चियों ने कहा कि उनकी मां उनको बेच कर पैसा कमाना चाहती है. वह पापा को छोड़कर अलग अपने प्रेमी के साथ रह रही है. वहीं अब पापा पर घर बेचकर पैसा देने का दबाव बना रही है. ऐसा न करने पर वह हम लोगों को बेचने का प्लान बना रही है. जिसके बाद पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने इस मामले को सुनकर थाना पनकी को जांच करने का आदेश दिया है और कार्रवाई करने के लिए कहा है.

Kanpur: जानिए क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें मामला कानपुर महानगर के पनकी कटरा का है. जहां रहने वाले सुनील का आरोप है कि उनकी पत्नी सरिता ने उन्हें और तीन बेटियों को छोड़कर 2021 में अपने प्रेमी के साथ रहने लगी और उनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज करा दिए. अब उनसे लगातार कह रही है कि घर बेचकर पैसे दो वरना जेल भिजवा दूंगी. जब उन्हें कहीं से मदद नहीं मिली तो वह अपनी बेटियों के संग पुलिस कार्यालय पहुंचे बच्चे अपने हाथ में पोस्टर लिए हुए थे. जिसमें लिखा था मुझे मेरी मां से बच्चा हो वह मुझे अपने प्रेमी संग मिलकर बेचना चाहती है. हम लोग आत्महत्या करने को मजबूर हैं. पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचकर बच्चियों ने हाथ जोड़कर कमिश्नर से प्रार्थना की कि उनको उनकी मां से बचा लिया जाए. वहीं पुलिस आइटीबीपी जोगदंड ने बताया कि मामले की जांच करने के आदेश पनकी थाना प्रभारी को दे दिए गए हैं. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply