You are currently viewing Kanpur Accident News: कानपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और लोडर की भिड़ंत में 3 दोस्तों की मौत
Kanpur Accident News

Kanpur Accident News: कानपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और लोडर की भिड़ंत में 3 दोस्तों की मौत

Kanpur Accident News: कानपुर में शुक्रवार सुबह ट्रक और लोडर की भयानक टक्कर हुई। इस टक्कर में तीन की मौत हो गई है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला।

Kanpur Accident News

1. ट्रक और लोडर की भीषण भिड़ंत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है बता दे की कानपुर-हमीरपुर रोड के धरमपुर बंबा के पास शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक और लोडर में टक्कर (Kanpur Accident News) हो गई। इस भीषण हादसे के बाद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और मौके पर मौजूद लोगो ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वही डॉक्टर ने सभी घायलों को मृत घोषित कर दिया।

2. तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत

बता दे की लोडर मे सवार तीनों लोग हिरनी गांव केरहने वाले बताये जा रहे है. जिनकी इस हादसे में मौत हो गयी है पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, हादसे में मरने वालों (Kanpur Accident News) के नाम सुनील, नरेंद्र और सतीश (Sunil, Narendra and Satish accident) है। लोडर सुनील कुमार का था उसमें सुनील के साथ उसके दो दोस्त और थे। तीनों गांव धरमपुर (Dharampur News) बंबा होते हुए अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक से जोरदार टक्कर (Kanpur Accident)हो गई।

3. थाना प्रभारी का बयान

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। तीनों के पोस्टमार्टम के बाद उनके शवों को परिवार को सौंप दिया है। इस घटना के बाद पूरे गाँव में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है सड़क हादसे (Kanpur Accident) में तीन मौतों से गांव के लोगों में गुस्सा है। ऐसे में पूरे गांव में भारी पुलिस तैनात की गई है।

Read another post -https://crimecomplaint.com/aap-gave-mcd-result-to-bjp-on-the-bet-of-pm-modi-matkejriwal-said/

Leave a Reply