You are currently viewing Joshimath: मंडराया जोशीमठ जैसा खतरा, नैनीताल में प्रलय की आहट!
Joshimath: मंडराया जोशीमठ जैसा खतरा, नैनीताल में प्रलय की आहट!

Joshimath: मंडराया जोशीमठ जैसा खतरा, नैनीताल में प्रलय की आहट!

उत्‍तराखंड के जोशीमठ (joshimath landslide) जैसा डर नैनीताल पर भी है, तो हजारों की आबादी खतरे में है. नैनीताल का पांव कहे जाने वाला बलियानाला रोज टूट रहा है, ज‍िससे यहां रहने वाले लोगों में पल-पल डर सता रहा है. हालांकि इसके ट्रीटमेंट के लिए पैसा तो स्वीकृत हुआ लेकिन टेंडर नहीं होने से लोग खौफ में है. नैनीताल का यह पूरा इलाका खतरे (joshimath uttarakhand) की जद में है.

बलियानाले के कटाव से पूरे क्षेत्र में खतरा है, तो मकानों का धराशायी होने का खतरा पल-पल बना हुआ है. सैंकड़ों मकान और हजारों लोग बलियानाले के संकट पर खड़े हैं, तो पैसा स्वीकृत होने के बाद भी ट्रीटमेंट का काम छोड़ो टेंडर तक जारी नहीं हो सका है. इस इलाके में लोग डर के साये में जी रहे हैं और अब सरकार पर सवाल उठा रहे हैं कि कब जनता को राहत मिलेगी.

Joshimath: जोशीमठ जैसा डर नैनीताल पर

दरअसल, बलियानाले की इसी पहाड़ी पर नैनीताल (joshimath news today) का अस्तित्व टीका है, तो पिछले कुछ सालों में तेजी से यहां रोजाना कटाव हो रहा है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद हाई पावर कमेटी का गठन हुआ, तो सरकार को भी हाईकोर्ट ने बड़े आदेश ट्रीटमेंट के लिए दिए. हालांकि कोरोना के दौरान जापानी कम्पनी काम छोड़कर चली गई, तो पुणे की कम्पनी जेन्स-टू ने 200 करोड़ की डीपीआर सरकार को दी.

सरकार ने भी इसको महीने भर पहले पैसा स्वीकृत कर लिया. हालांकि (joshimath news today) अब तक टेंडर नहीं होने पर सरकार का अपना तर्क है. बहरहाल, नैनीताल के लिए बलियानाले का इलाज जरूरी है. अगर ट्रीटमेंट नहीं होगा तो जोशीमठ जैसे हालात भी जल्द बन जाएंगे. सरकार जल्द अब टेंडर करें ताकि लोगों के घर और उनको बचाया जा सके.

Leave a Reply