J&K News: दिल्ली के श्रद्धा वलकर मर्डर केस की तरह ही जम्मू में भी एक खौफनाक वारदात सामने आई है. एक महिला डॉक्टर को उसके प्रेमी ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है. प्रेमी ने अपने प्रेमिका का कत्ल किया और खुदकुशी करने की कोशिश की. पुलिस ने घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.महिला डॉक्टर की पहचान भी सामने आ गई है. डॉ. सुमेधा शर्मा जम्मू की रहने वाली हैं. आरोपी डोडा जिले के भद्रवाह का रहने वाला है. उसका नाम जौहर गनई है. आरोपी पंपोश कॉलोनी में रहता है. आरोपी के एक रिश्तेदार ने इस वारदात के बारे में सूचित किया है.जौहर के रिश्तेदार ने पुलिस से कहा कि जौहर गनई ने एक फेसबुक पर पोस्ट लिखा है, जिसमें जौहर ने लिखा था कि वह खुदकुशी करने जा रहा है. जैसे ही पुलिस आरोपी के घर पहुंचा. घर का गेट बाहर से बंद था, तभी पुलिस गेट तोड़कर घर में घुसी.
J&K News: डॉ. सुमेधा की लाश पड़ी थी
वहीं डॉ. सुमेधा की लाश पड़ी थी. उसके शरीर में जख्म के गहरे निशान थे. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. लाश को परिजनों को सौंप दिया है.जौहर और सुमेधा ने एक ही कॉलेज से पढ़ाई की है. सुमेधा शर्मा और आरोपी जौहर एक-दूसरे से प्यार करते थे. जम्मू के एक डेंटल कॉलेज से BDS किया था. सुमेधा शर्मा जम्मू-कश्मीर के बाहर एक कॉलेज से एमडीएस कर रही थी. सुमेधा होली की छुट्टियों में घर आई थी, वह प्रेमी के घर 7 मार्च को गई और वहीं उसकी हत्या हो गई. जौहर ने उसकी लाश ठिकाने लगाने की कोशिश की. अब पुलिस जांच में जुटी है.
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे….