Jharkhand News: झारखण्ड के पलामू से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ पानी की समस्या से जुझते पलामू को निजात दिलाने के लिए संवेदनशील उपायुक्त विशेष पहल करने जा रहे हैं। तत्काल मेदिनीनगर की जनता को राहत दिलाने के लिए टैंकर आपूर्ति में बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं जलस्रोत की रक्षा के लिए कड़े कारवाई करने जा रहे हैं। ये विशेष पहल उस संवेदनशील मिलन का सकारात्मक परिणाम के रूप में नजर आया जब निगम के विपक्ष सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता दीपक तिवारी ने उपायुक्त अंजानेयुलू दोड्डे से मुलाकात की। निगम के विपक्ष ने पलामू जिले के कर्ताधर्ता उपायुक्त अंजानेयुलू दोड्डे से मुलाकात कर दशकों की समस्या को हमेशा के लिए निजात दिलाने के लिए कारगर कदम उठाने का आग्रह किया।
दीपक तिवारी ने उपायुक्त को बताया कि दशकों से आसमानी आफत का शिकार पलामू बारिश नहीं होने की वजह से सुखाड़ ही नहीं अकाल का भी दंश झेलता आया है। वर्तमान स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। पानी का जलस्तर दिन-ब-दिन नीचे जा रहा है, जिसके चलते ड्राई जोन का इलाका बढ़ता जा रहा है। बैरिया, निमिया, सुदना, आबादगंज के बाद अब रेड़मा, बारालोटा, सिंगरा, पोखराहा के जलस्रोत धीरे-धीरे सूखते जा रहे हैं। आम जनमानस पीने का पानी के लिए तरसने लगा है तो सोचिए कि दैनिक कार्य के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ रही होगी। ऐसे में दुरगामी ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। विशेष तौर पर जलस्रोतों के साथ किए जा रहे छेड़छाड़ पर रोक लगाने का दीपक ने निवेदन किया। खासकर निगम क्षेत्र के तमाम छोटे-बड़े तालाब जलस्रोत को अतिक्रमण मुक्त कर सीमांकन करवाने पर जोर दिया।
उसके उपरांत गहरीकरण करवाने का पलामू डीसी से आग्रह किया। वहीं टैंकर की आपूर्ति बढ़ाने पर मिले भरोसा पर सेवादार दीपक तिवारी ने मेदिनीनगर की जनता की ओर से धन्यवाद दिया है। इस दौरान चारों जलापूर्ति योजना को सुचारु रूप से संचालित करवाने एवं वार्ड स्तर पर कैंप लगाकर हर घर तक नल पहुंचाने का निवेदन किया है। इसके अलावा फेज टू को धरातल पर उतारने के लिए हरसंभव प्रयास करने पर विचार-विमर्श किया गया। पानी की आपूर्ति के लिए जिला के उपायुक्त एवं निगम के विपक्ष के मुलाकात के बाद ठोस कारगर कदम उठाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। दुरगामी प्रयास के लिए दिए गए सुझावों की सराहना जहां की जा रही है वहीं वर्तमान जनप्रतिनिधियों को भी इससे सीख लेने की नसीहत दी जा रही है। झामुमो नेता सह इंडियन रोटीबैंक के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी ने डीसी को ज्ञापन सौंप उपायुक्त से पानी की समस्या से निजात दिलाने को कड़ी कदम उठाने की बात की।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे