You are currently viewing Jharkhand News: अस्पताल में लगी आग, डॉक्टर दंपति समेत 6 की मौत
Jharkhand News: अस्पताल में लगी आग, डॉक्टर दंपति समेत 6 की मौत

Jharkhand News: अस्पताल में लगी आग, डॉक्टर दंपति समेत 6 की मौत

Jharkhand News: धनबाद के बैंक मोड़ थाना इलाके में टेलिफोन एक्सचेंज रोड पर हाजरा क्लिनिक एंड हॉस्पिटल मौजूद है. हाजरा क्लिनिक में भीषण आग लगने की घटना घटी है. इस अगलगी की घटना में डॉक्टर दंपति समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस (dhanbad police) और दमकल की टीम पहुंची और काफी मुश्किल के बाद आग पर काफी हद तक काबू पाया जा सका है.

जानकारी के अनुसार, बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित शहर के जाने माने हाजरा क्लीनिक और अस्पताल में देर रात करीब 1 बजे आग लग गई. इसमें डॉ विकास हाजरा और उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा उनकी मेड तारा देवी, डॉक्टर का एक भानजा समेत पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति आग से झुलस कर घायल बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस (dhanbad police) और दमकल विभाग की टीम पहुंची. आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग के कर्मियों ने दमकल की आठ गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया, लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाती तब तक डॉक्टर दंपति समेत यहां मौजूद पांच लोगों की मौत हो चुकी थी.

Jharkhand News: दम घुटने के कारण हुई मौत

बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर में ही डॉक्टर दंपति का निवास स्थान भी था. यही वह रहा करते थे. अस्पताल और आवास के बीच एक कॉरिडोर बना हुआ है. जिससे अस्ताल और आवास तक आने जाने के लिए इस्तेमाल किया इस्तेमाल किया जाता है. जानकारी के अनुसार आग इसी कॉरिडोर में लगी जो डॉक्टर दंपति के आवास तक फैल गया. आग के कारण यहाँ काफी धुंआ उठने लगा और इसी धुंआ से दम घुटकर सभी की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार कॉरिडोर से अस्पताल में प्रवेश करने वाला रास्ता बंद था. उस जगह पर दरवाजा लगा हुआ था. अचानक जोरदार आवाज हुई, जिसके बाद पता चला कि अस्पताल के दूसरे तल्ले में आग लगी है. जानकारी के अनुसार अस्पताल के स्टोर में आग लगने के कारण ही आग चारों ओर फैल गई. इसके बाद अस्पताल में स्थित उनके आवास पर दूसरे संबंधी के अलावा उनकी मेड और कर्मी भी मौजूद थे, जिनकी इस आग से मौत हुई है. वहीं इस हादसे के दौरान यहां अस्पताल में मौजूद सभी मरीज सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

Leave a Reply