Jaya Bachchan: राज्यसभा सांसद जया बच्चन का गुस्से में सभापति जगदीप धनखड़ पर उंगली उठाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बीजेपी नेता शेयर कर रहे हैं और इसकी निंदा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल (video viral) हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने भी गुस्सा जाहिर किया है. समाजवादी पार्टी की सांसद के इस व्यवहार की ट्विटर पर लोग आलोचना कर रहे हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार कंचन गुप्ता ने कहा कि वीडियो ने उन्हें उस समय की याद दिला दी जब यूपीए सत्ता में थी और जया बच्चन ने कुछ कठोर टिप्पणियां की थीं. अमिताभ बच्चन माफी मांगने के लिए दौड़े और हाथ से हाथ मिलाने वाला बयान जारी किया.
Jaya Bachchan: आखिर जया को क्यों आया गुस्सा?
वायरल वीडियो 9 फरवरी को राज्यसभा की कार्यवाही का है. दरअसल, अडानी (Adani) घोटाले को लेकर संसद में हंगामे के बीच कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को अध्यक्ष के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए चल रहे बजट सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया था. जया बच्चन ने कांग्रेस (congress) सांसद के समर्थन में बात की और कहा कि उन्हें सफाई देने का मौका नहीं दिया गया. इस दौरान उन्होंने सभापति को उंगली भी दिखाई.
पैपराजी पर भी भड़की चुकीं
यह पहली बार नहीं है कि जब जया बच्चन इस तरह के तेवर दिखाते नजर आई हों. इससे कुछ दिन पहले ही मिसेज बच्चन बिना परमिशन फोटो क्लिक करने पर पैपराजी पर भी भड़क उठी थीं, जया बच्चन का पिछले महीने भी एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हुआ था, जिसको लेकर उनके व्यवहार की आलोचना हुई थी. इवेंट में पहुंची जया बच्चन ने उस वक्त पापराजी पर भड़कते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को तो नौकरी से निकाल देना चाहिए. हालांकि, मौके पर मौजूद अमिताभ बच्चन ने मामले को संभाल लिया था.