You are currently viewing Jammu Kashmir Army: कुपवाड़ा में खाई में गिरेने से सेना के तीन जवान शहीद
Jammu Kashmir Army: कुपवाड़ा में खाई में गिरेने से सेना के तीन जवान शहीद

Jammu Kashmir Army: कुपवाड़ा में खाई में गिरेने से सेना के तीन जवान शहीद

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक बड़ा हासा हो गया है। यहां माछिल सेक्टर में एलओसी (LOC) के पास सेना के तीन जवान एक गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में तीनों जवान शहीद हो गए। भारी बर्फबारी के बीच इन जवानों की ड्यूटी गश्ती में लगी थी। बर्फबारी के बीच देश की पहरेदारी में लगे इन जवानों को खाई का अंदाजा नहीं चला और ये तीनों एक गहरी खाई में गिए गए। तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है। सेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शहीद होने वाले जवानों में से एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर और दो ओआर है। श्रीनगर स्थित सेना के चिनार कोर ने ट्वीट में कहा कि एक नियमित ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवानों का दल बर्फबारी के चलते गहरी खाई में फिसल गया। तीनों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं।

Jammu Kashmir: माछिल सेक्टर के पास हुआ हादसा

हादसे के बारे में सेना के एक अधिकारी ने कहा कि जेसीओ और दो अन्य जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे। इस बीच वह खाई में गिर गए। श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट में कहा कि एक नियमित ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवानों का दल बर्फबारी के चलते गहरी खाई में फिसल गया। तीनों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं। तीनों जवानों का पहचान अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। सेना के वरीय अधिकारी आगे की कार्रवाई में लगे हैं।

इससे पहले नवंबर 2022 में भी यहां ऐसा ही एक हादसा हुआ था। जब भी कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे। नवंबर 2022 की घटना में शहीद हुए तीनों जवानों की पहचान सौविक हाजरा, मुकेश कुमार और मनोज लक्ष्मण राव के रूप में हुई थी। मालूम हो कि कुपवाड़ा भारत-पाकिस्तान की सीमा एलओसी से सटा इलाका है। यहां बर्फ से ढंकी चोटियों पर सेना के जवान देश की पहरेदारी में तैनात रहते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि हादसा कुपवाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास हुआ. जवानों का दल गश्त पर निकला था, तभी बर्फ का बड़ा हिस्सा उन पर आकर गिर गया. तलाशी अभियान के बाद उन्हें ढूंढकर अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

Leave a Reply