International Yoga Day: सेहत अच्छी रहती है तो शरीर स्वस्थ रहता है और रोग होने की संभावना भी कम होती है. बी-टाउन सेलेब्रिटीज का भी यही मानना है. चाहे मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हों यो फिर शिल्पा शेट्टी और करीना कपूर, ऐसे कई सेलेब्रिटीज हैं जो योगा करते हैं और अपने फैंस को भी योगा करने के लिए प्रेरित करते हैं. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है और यह एक अच्छा दिन है योगा करने की शुरूआत करने का.

International Yoga Day: यहां देखिए अपने फेवरेट बॉलीवु़ड सेलेब्रिटीज को
यहां देखिए अपने फेवरेट बॉलीवु़ड सेलेब्रिटीज को जो योगा करके फिट रहते हैं और जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप भी योगा कर सकते हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्हें लोग योगा क्वीन (Yoga Queen) तक कहते हैं. शिल्पा लंबे समय से योगा करती आ रही हैं और योगा से भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान फैंस के बीच बना ली है. शिल्पा इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर योगा करते हुए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. योगा मलाइका के रूटीन का एक बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा है. मलाइका (Malaika Arora) फिट रहने के लिए योगा करती हैं.

अपने एक पोस्ट में मलाइका चक्की चलनासन करती नजर आई थीं. इस पोस्ट में मलाइका ने कैप्शन लिखा था कि ‘जो पोस मैं यहां कर रही हूं वो एक पावरफुल योगासन है जिसका नाम है चक्की चलनासन. इस आसन को करने पर एब्डोमिनल मसल्स मजबूत होती हैं, टोंड होती हैं, पाचन बेहतर होता है और मेंटल हेल्थ क्लैरिटी के साथ ही स्ट्रेस कम होने में भी मदद मिलती है.’ एक्ट्रेस करीना कपूर अक्सर योगा करती नजर आती हैं. करीना अपने वर्कआउट की वीडियोज शेयर करती हैं जिनमें फैंस उन्हें योगा (Yoga) करते हुए देख पाते हैं. करीना कपूर अपनी फिटनेस के लिए फिल्म ‘टशन’ की रिलीज के बाद से ही खासा चर्चे में रही हैं और आज भी उनकी फिटनेस की वाहवाही करते लोग नहीं थकते हैं.

अपनी बेटी वामिका के जन्म से पहले अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की योगा करने की वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस वीडियो में अनुष्का योगा कर रही थीं जिसमें उनका साथ पति विराट कोहली दे रहे थे. अनुष्का गर्भावस्था के दौरान शीर्षासन करती नजर आ रही थीं जिसपर उन्होंने कहा था कि वे खुश हैं कि वे प्रेग्नेंसी के दौरान भी योगा कर रही हैं.

अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए योगा करने वाली एक और एक्ट्रेस हैं आलिया भट्ट. आलिया घर पर ही योगा सेशन लेते हुए कई बार वीडियो शेयर करती हैं. वे लोगों को भी योगा करने के लिए प्रोत्साहित करने से पीछे नहीं हटतीं.

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे