Indore News: जनवरी 2023 माह में थाना राजेंद्र नगर इलाके में एक साड़ी के शोरूम में अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर बड़ी घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में थाना राजेंद्र नगर फरियादी की शिकायत दर्ज कराई और घटना में आरोपियों तक पहुंचने की कवायद शुरू की थी और आखिर घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में से एक को पुलिस ने धर दबोचा। आपको बता दें कि पुलिस आरोपियों तक तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पहुंची। पुलिस (indore police) के अनुसार लाखों रुपए के चोरी की वारदात में फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है।

Indore News: चोरी की घटना को दिया अंजाम
थाना राजेंद्र नगर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले जनवरी माह में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस (police) ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना राजेंद्र नगर के उपनिरीक्षक तिलक कारोले के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी है लेकिन पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया और जब उससे पूछताछ की तो उसने अपने अन्य दो साथियों के नाम भी पुलिस को बताएं।
सीसीटीवी (cctv) की जांच में भी तीन आरोपी दिखाई दे रहे हैं। साड़ी की दुकान में हुई चोरी की घटना को पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपियों से आगामी पूछताछ चोरी के संबंध में शुरू की है। इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि पकड़े गए चोरों से और भी कई चोरियों के खुलासे होंगे। घटना में शामिल दो आरोपी पुलिस के अनुसार अभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। आपको बता दें चोरों ने 10 लाख से अधिक नगदी पर हाथ साफ किया था और चारों साथ में बैग लेकर फरार हो गए थे। इस पूरे मामले में राजेंद्र नगर थाने की खुफिया टीम दिन रात एक किए हुए थे।