Varanasi: प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान भोले के भक्तों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। बता दे कि भक्तों को अब मंगला आरती के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. 1 मार्च से मंगला आरती समेत सभी आरतियों के दाम बढ़ जाएंगे. यानि ये तय है कि नई व्यवस्था के अनुसार श्रद्धालुओं को पहले से अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी. वाराणसी के मंडलायुक्त सभागार में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की 104वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इसमें टिकट के दाम बढ़ाने पर मुहर लगाई गई. नई व्यवस्था के मुताबिक अब मंगला आरती (Mangla Aarti) का टिकट 350 रुपए की जगह 500 रुपए में मिलेगा.
वहीं, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, मध्यान्ह भोग आरती का टिकट 180 रुपए की जगह 300 रुपए का हो जाएगा. टिकट की बढ़ी हुई दरें एक मार्च से लागू की जाएंगी. इसके अलावा मंदिर का अपना धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर भीहोगा और पुजारीअब एक तरह के ड्रेस कोड में दिखेंगे.
Varanasi: श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बढ़ाए गए टिकट के दाम
बोर्ड बैठक के बाद दाम बढ़ाने पर मुहर लगाई गई है. मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है. वहीं ट्रस्ट के सदस्यों ने मुद्दा उठाया कि मैदागिन और गोदौलिया पर वाहनों को रोक दिए जाने के कारण दर्शनार्थियों को मंदिर तक पहुंचने में घोर असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंदिर की ओर से पहल करते हुए सुविधा के कार्य कराने की मांग उठी. इस पर ट्रस्ट के सदस्यों सहित सभी अधिकारियों ने इसकी फीजिबिलिटी चेक कराकर नगर निगम या यातायात विभाग का सहयोग लेने की बात कही है.
पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू होगा
मंदिर के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडे ने कहा मंदिर की गरिमा और व्यवस्था को सुधारने में अधिकारियों के साथ ट्रस्ट के सदस्यों की भी जिम्मेदारी है, इसलिए पुजारियों, अर्चकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. ट्रस्ट की तरफ से दो-दो सेट ड्रेस उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा धाम में साल भर के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के लिए कैलेंडर तैयार करने का निर्णय लिया. एक आंतरिक समिति का गठन कर ट्रस्ट की डायरी मार्च तक छपवाने का लक्ष्य तय किया गया.
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे….