दहशत में दरोगा की बेटी ,छात्रा को सिरफिरा दे रहा फोन पर दुष्कर्म और हत्या की धमकी

इटावा से कोचिंग करने आगरा आई दरोगा की पुत्री ने कोचिंग जाना किया बंद
-न्यू आगरा स्थित कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की कर रही है तैयारी
-न्यूआगरा थाने में दर्ज कराया मुकदमा, सिरफिरे को तलाश रही पुलिस

आगरा: इटावा से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आई दरोगा की पुत्री दहशत के साये में जीने को मजबूर है। सिरफिरा फोन पर दरोगा की बेटी को धमकी भरे मैसेज भेज रहा है। उसे दुष्कर्म और हत्या की धमकी दे रहा है। सिरफिरे की धमकी ने छात्रा का दिन का चैन और रातों की नींद उड़ा दी है। सिरफिरे के दुस्साहस से दहशत में आई छात्रा ने कोचिंग में जाना बंद कर दिया। डरी सहमी छात्रा ने अज्ञात सिरफिरे के विरूद्ध न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सिरफिरे की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।

इटावा की रहने वाली छात्रा के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक हैं। भाई उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं। छात्रा भी विधि की पढाई के बाद न्यू आगरा स्थित एक कोचिंग से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। वह न्यू आगरा में किराए पर कमरा लेकर रहती है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि एक दिसंबर को उसके मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आया। सिरफिरे ने अपना नाम नहीं बताया। उससे अपना फोटो भेजने की कहने लगा।

सिरफिरा फोन पर दे रहा दुष्कर्म और हत्या की धमकी
बाद में छात्रा के मोबाइल पर सिरफिरे के लगातार मैसेज आने शुरू हो गए। उसे व्हाट्सएप काल किया गया। नाम पूछने पर उसे दुष्कर्म और हत्या की धमकी दी गई। जिससे वह दहशत में आ गई। उसने कोचिंग जाना बंद कर दिया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि साथी छात्राओं ने उसका हौसला बढ़ाया। पुलिस में जाने की कहा। जिसके बाद वह थाने पर आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। छात्रा ने पुलिस से कहा कि वह समझ नहीं पा रही है कि उसे कौन धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपित को नंबर ब्लाक करने की कहा। प्रभारी निरीक्षक न्यू आगरा विजय विक्रम सिंह ने बताया सर्विलांस की मदद से आरोपित का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

रिपोर्ट : अनुराग रावत

Leave a Reply