यूपी के लखीमपुर खीरी के शहर में डीसी रोड स्थित कांशीराम कालोनी में नशे में धुत दबंगों ने जमकर हंगामा किया। वही गाली-गलौज का विरोध करने से नाराज दबंगों ने अपने साथियों की मदद से मां और दो बेटों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे एक युवक का सिर फट गया। वहीं मां को भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने नामजद आरोपियों समेत अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दे कि जेल गेट चौकी क्षेत्र की कांशीराम कालोनी निवासी किरन अवस्थी पत्नी रामकुमार अवस्थी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बीते मंगलवार की देर रात कॉलोनी में रहने वाले दुर्गेश, टीपू आदि उसे गाली गलौज करने लगे थे। महिला ने काफी प्रयास किया लेकिन दबंग नहीं मानें और घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। बता दे कि बेटों को बचाने के लिए माँ ने बहुत कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने दोनों बेटों की पिटाई कर दी।इसके बाद आरोपियों के पास लाठी-डंडे और तमंचे से पिटाई की इससे अमित अवस्थी का सिर फट गया। वहीं महिला के हाथ में गंभीर चोट आई।
महिला व उसके बेटों द्वारा शोर मचाने पर सभी आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। सूचना पाकर जेल गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे । पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजकर इलाज कराया, निरीक्षक अपराध अशोक कुमार ने बताया कि मामले में आरोपियों समेत अज्ञात साथियों के विरूद्घ रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।
रिपोर्ट : अजय वर्मा