Imran Khan Arrest: पाकिस्तान गृह युद्ध के मुहाने पर है। मंगलवार को पूर्व पीएम और पीटीआई (PTI) अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान जल उठा है। जगह-जगह इमरान समर्थक सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। आक्रोशित पीटीआई कार्यकर्ता कई शहरों में सरकारी दफ्तर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर रहे हैं।
गर्वनर हाउस पर कब्जा, सेना के दफ्तर पर हमला, आईएसआई ऑफिस में आगजनी, सड़कों पर तोड़फोड़, पुलिस से झड़प जैसी घटनाएं पाकिस्तान (Pakistan) के अलग-अलग शहरों से आ रही है। इस हिंसा के बीच पीटीआई कार्यकर्ता और पुलिस (police) के बीच हुई झड़प में अभी तक 8 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है। सेना और पुलिस के जवानों ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
Imran Khan Arrest: हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, पंजाब में सेना की तैनाती
इमरान खान की गिरफ्तारी (Imran Khan Arrest) के बाद पाकिस्तान में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 तक पहुंच गई है। अब भी कई हिस्सों में हिंसा जारी है। एहतियातन पंजाब में सेना को तैनात कर दिया गया है। जगह-जगह हो रही आगजनी और झड़प से पंजाब में गृहयुद्ध जैसे हालात हो गए है। विरोध-प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के करीब एक हजार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। इस्लामाबाद में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। फॉरेन ऐंबैसी और कॉन्स्यूलेट के स्टाफ को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। इधर सरकारी दफ्तरों पर हमले की बात को पीटीआई ने पार्टी को बदनाम करने की साजिश करार दिया है।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…