Hyderabad News: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के आदिबाटला इलाके में शुक्रवार यानि कल एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी से इनकार करने पर 100 से ज्यादा लोगो जबरन एक महिला डॉक्टर को उसके घर से ही उठा लिया। और महिला डॉक्टर के घर पर तोड़फोड़ भी की। इसे देख महिला डाक्टर के पिता ने जब उन्हें रोकने की कोसिस की तो उन लोगो ने उनके पिता को धमकाने लगे और उनसे मार पीट भी की.

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, (Hyderabad News) लड़की का नाम वैशाली है और वह पेशे से डेंटिस्ट है। बता दे की आरोपी युवक की मुलाकात दो साल पहले बैडमिंटन खेलते समय हुई थी। महिला डॉ. के पिता का कहना है कि वह वैशाली को शादी करने के लिए दबाव बना रहा था और परेशान कर रहा था।और तो और इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वैशाली को परेशान करता था।
महिला डॉक्टर के पिता ने बताया

इस बारे में पुलिस (Hyderabad News) को शिकायत भी की गई थी। लेकिन समय से कार्यवाही न करने पर आज ये दिन देखना पड़ा. उन्होंने बताया कि नवीन की इलाके में चाय की कुछ दुकानें हैं। वह दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ घर पर आया और तोड़फोड़ की। जिसमे लड़की के पिता के सर पर चोट आयी है परिजनों का कहना है 100 से अधिक लोगो ने घर में घुस कर इस घटना को अंजाम दिया है
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक
पुलिस (Hyderabad News) ने घटना के बाद कुछ ही घंटों में आरोपियों को पकड़ लिया और महिला को सुरक्षित घर पहुंचा दिया। उन्होंने बताया की परिवार ने नवीन पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि ये लोग वैशाली को बेडरूम से घसीट कर बाहर लाए और कार में बैठाकर ले गए।पुलिस ने मुख्य आरोपी नवीन समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के अपहरण के बाद आरोपियों ने उसे पीटा और धमकाया भी। राचकोंडा आयुक्तालय के अतिरिक्त आयुक्त सुधीर बाबू ने कहा कि यह निश्चित रूप से एक गंभीर अपराध है। उन्होंने बताया कि महिला को घटना के छह घंटे के अंदर बचा लिया गया। फिलहाल, पुलिस (Hyderabad Latest News) अन्य आरोपियों की भी पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।