Delhi: दक्षिण दिल्ली के जैतपुर थाना इलाका स्थित गुरुद्वारा रोड पर शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब वहां विशाल मेगा मार्ट के साथ वाली हार्डवेयर शॉप में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया. तुरंत ही इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम और स्थानीय पुलिस (police) को दी गई. सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर 5 फायर टेंडर की गाड़ी पहुंची. दिल्ली पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से हटाया और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई. 10 फायरकर्मियों और स्थानीय पुलिस की टीम ने लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हार्डवेयर शॉप में लगी आग को बुझाने के बाद जब दिल्ली पुलिस (delhi police) और फायरकर्मी शॉप के अंदर पहुंचे तो वहां एक युवक की बॉडी पड़ी मिली. बॉडी शॉप में काम करने वाले एक मजदूर की है, जिसकी आग में झुलसने की वजह से मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान जैतपुर के रहने वाले कुंदन के रूप में हुई. मृतक हरिनगर एक्सटेंशन के रहने वाले पुनीत गोयल की शॉप में लेबर का काम करता था. शॉप में आग लगने के वक्त वो अंदर ही मौजूद था. चूंकि, शॉप में काफी ज्वलनशील पदार्थ रखे थे, जिस वजह से आग तेजी से फैली और वो खुद को बचाने के लिए शॉप से बाहर नहीं निकल पाया. हार्डवेयर शॉप में आग कैसे लगी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Delhi: मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज
मृतक कुंदन के भाई चंदन की शिकायत पर जैतपुर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एफएसएल और क्राइम टीम घटनास्थल की जांच के बाद आगे की छानबीन में जुट गई है की आखिर सिर्फ एक मजदूर की ही मौत क्यों और कैसे हुई? बता दें कि केशवपुरम स्थित ब्रिटानिया चौक पर शनिवार शाम 4 बजे अचानक सड़क पर दौड़ती DTC की बस में आग लग गई. हादसे की जानकारी तुरंत PCR और FIRE डिपार्टमेंट को दी गई. जबतक फायर की गाड़ी मौके पर पहुंचती आग ने बस को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया. आग लगने के दौरान बस में ड्राइवर, कंडक्टर समेत कुल 5 लोग मौजूद थे. बस में आग लगने के दौरान धुएं भर गए. बस में सवार लोगों ने किसी तरह कुदकर अपनी जान बचाई. अगर कुछ देर और बाहर नही निकल पाते तो आग की ये घटना बड़े हादसे में भी तब्दील हो सकती थी.