You are currently viewing Hariyana News: घर में जिंदा जला परिवार, चाय बनाने के लिए गैस ऑन की तो हुआ धमाका,पति-पत्नी और 4 बच्चों की मौत
Hariyana News: घर में जिंदा जला परिवार, चाय बनाने के लिए गैस ऑन की तो हुआ धमाका,पति-पत्नी और 4 बच्चों की मौत

Hariyana News: घर में जिंदा जला परिवार, चाय बनाने के लिए गैस ऑन की तो हुआ धमाका,पति-पत्नी और 4 बच्चों की मौत

पानीपत: हरियाणा (hariyana today news) के पानपीत जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के तहसील कैंप में राधा फैक्ट्री के पास घर में सिलेंडर लीक होने से ये हादसा हुआ। आग लगने से पूरा घर चपेट में आ गया। आग इतनी तेजी से फैली की घर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। घर के अंदर मौजूद पति-पत्नी और चार बच्चे जिंदा जलने से मौत हो गई। जब तक पड़ोसी मौके पर पहुंचे तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जों में लिया।

Hariyana News: कुंडी तक खोलने का नहीं मिला मौका

हादसे की सूचना पर डीएसपी (DSP) धर्मवीर खर्ब भी मौके पर पहुंचे। खर्ब ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि गैस लीक होने से यह हादसा हुआ है। (hariyana today news) जिस समय हादसा घर के अंदर 6 लोग मौजूद थे।

सुबह जैसे ही परिवार के किसी सदस्य ने चाय बनाने के लिए गैस ऑन की तो सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और एक दम से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की घर में मौजूद किसी भी सदस्य को कुंडी तक खोलने का मौका नहीं मिला।

डीएसपी के मुताबिक गैस लीकेज से हुआ हादसा

वहीं, डीएसपी (DSP) धर्मवीर खर्ब ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि हादसा गैस लीकेज होने की वजह से हुआ है और घर के अंदर एक ही परिवार के 6 लोग सो रहे थे जिनमें पति पत्नी के अलावा 4 बच्चे भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि, परिवार पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर के निवासी थे.

रिपोर्ट के मुताबिक वे पानीपत के बिचपड़ी गांव में केसी चौक स्थित बधावा राम कॉलोने में गली नंबर चार में रह रहे थे. डीएसपी ने बताया, परिवार ने सुबह जैसे ही चाय बनाने के लिए गैस चलाई तो धमाके की वजह से एक दम से आग लग गई. (hariyana today news) अचानक लगी आग ने तुरंत इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि कमरे के अंदर मौजूद परिवार को दरवाजे की कुंडी खोलने तक का समय भी नहीं मिला और पूरा परिवार आग की चपेट में आ गया जिसकी वजह से कमरे में मौजूद सभी 6 लोगों की मौत हो गई.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें India24x7livetv पर, आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट India24x7livetv पर.

Leave a Reply