You are currently viewing Hariyana : बाइक पर सवार बाप बेटे को कार ने मारी टक्कर, बाप की मौत, बेटा घायल
Hariyana: बाइक पर सवार बाप बेटे को कार ने मारी टक्कर, बाप की मौत

Hariyana : बाइक पर सवार बाप बेटे को कार ने मारी टक्कर, बाप की मौत, बेटा घायल

Hariyana : हरियाणा के बहादुरगढ़ में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पिता की मौत हो गई. वहीं, बेटा गंभीर रूप से घायल है. हादसा बहादुरगढ़ से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-9 पर कसार गांव के पास हुआ. घायल बेटे को पीजीआई (PGI) रोहतक में भर्ती कराया गया है. कार चालक को भी काफी चोट आई है. उधर, पुलिस (Hariyana Police) ने कार चालक पर केस दर्ज किया गया है.

सेक्टर-6 थाना प्रभारी सुनील कुमार (sunil kumar) ने बताया कि दिल्ली के किशनगंज का निवासी 24 वर्षीय रुबेल रोहतक में स्थित एमडीयू से एमएससी की पढ़ाई कर रहा है. रविवार की सुबह परीक्षा देने के लिए वह बाइक पर सवार होकर रोहतक के लिए चला. पिता रबेरो भी उसके साथ बाइक पर सवार थे. जब नेशनल हाईवे 9 पर कसार गांव के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार कार के साथ उनकी बाइक की टक्कर हो गई.

इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही रबेरो की मौत हो गई, जबकि रुबेल बुरी तरह से घायल हो गया. कार चालक शुभम को भी काफी चोट आई. इन सभी को शहर के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने रबेरो की मौत की पुष्टि कर दी. वहीं दोनों घायलों को पीजीआई (PGI) रोहतक रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर सेक्टर 6 थाने से पुलिस (Police) अस्पताल में पहुंची और मृतकों के परिजनों के बयान लिए. घायल रुबेल के बयान पर पुलिस ने आरोपी कार चालक शुभम के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ये भी देखे….

Leave a Reply