यूपी के हरदोई जनपद के टड़ियावां थाना क्षेत्र के सरखना गांव में एक युवती की हत्या कर खेत में फेंके गए शव का राज फाश करने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने जनपद के तेज़-तर्रार पुलिस (hardoi police) अफसरों की निगरानी में आठ टीमें तैयार कर दी हैं और जल्द ही युवती के शव की शिनाख्त कराते हुए हत्या के राज से पर्दा उठाने की बात कही है.

बताते चलें कि बीते 31 दिसंबर को (hardoi today news) टड़ियावां थाना क्षेत्र के सरखना मुरादपुर गांव में गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में एक युवती का शव बरामद किया गया था, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है, वहीं शव मिलने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. गन्ने के खेत में मिला शव कहां से आया और किसका है ये अभी तक पता नही चल सका है. हालांकि पुलिस ने मंगलवार को 72 घंटे बाद युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की गला घोंट कर हत्या किए जाने की तस्दीक की गई है. साथ उसका प्राइवेट पार्ट पूरी तरह से गायब था, जिससे दुष्कर्म करने की बात का अभी तक खुलासा नहीं हो सका.
Hardoi News: पुलिस की आठ टीमें खोलेंगी ब्लाइंड मर्डर का राज

वारदात का राज फाश करने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने बुधवार की देर शाम को तेज़-तर्रार पुलिस (hardoi police)अफसरों की निगरानी में पुलिस की आठ टीमों का गठन कर दिया और सभी टीमों को हर पहलू पर जांच करते हुए जल्द ही युवती की हत्या का खुलासा करने के निर्देश दे दिये. वही गठित सभी आठों टीमों ने अपने-अपने इलाकों में पहुंच कर (hardoi today news) वारदात से जुड़े एक-एक पहलू की गहराई से छानबीन करनी शुरू कर दी है और जल्द ही घटना का खुलाशा करते हुए युवती के शव की पहचान कराने में जुट गई हैं.