हापुड़ में (hapur today news) खेलते-खेलते 4 साल का मूक-बधिर बच्चा करीब 60 फीट गहरे बोरवेल (Borewell) में गिर गया. बच्चे के गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया. बोरवेल से बच्चे के रोने की आवाज लगातार आ रही है. यह हापुड़ नगर पालिका का बोरवेल है. यह घटना मोहल्ला फूल गढ़ी की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत अभियान चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ (NDRF) की टीम राहत अभियान में जुट गई है.

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने राहत अभियान को लेकर मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राहत अभियान चल रहा है और बच्चे को बचाने के पूरे प्रय़ास किए जा रहे हैं. उधर, एनडीआरएफ (NDRF) की टीम बच्चे को निकालने के प्रयास में जुटी हुई है और फिलहाल बोरवेल में बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग मौके के आसपास जमा हो गए. (hapur today news) मौके पर डीएम, पुलिस प्रशासन की टीम और एनडीआरएफ की टीम है. बताया जारहा है कि 10 साल पहले ट्यूबवेल बंद हो गया था और जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है वह कमरे के अंदर है. इलाका खुला नहीं है इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आने की बात कही जा रही है.
Hapur News: 30 मिनट में पहुंची एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम
इस घटना को लेकर एसपी (SP) दीपक कुमार ने बताया, ‘तीन घंटे पहले मूक-बधिर बच्चा बोरवेल में गिर गया है. जैसे ही पता चला उसके आधे घंटे में एनडीआरएफ (NDRF) और प्रशासन की टीम बचाने के लिए पहुंच गई थी. बच्चे का रेस्पॉन्ड कर रहा है, दूध की बॉटल नीचे भेजी गई है. गहरा और संकरा बोरवेल है, टीम प्रयासरत है जल्द ही बच्चे को निकाल लिया जाएगा.’