यूपी के हापुड़ (hapur today news) तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. कपूरपुर थाना क्षेत्र के समाना कस्बे के बाहर एक कार गांव के पास गहरे तालाब में जा गिरी. इस हादसे में कार (CAR) में सवार चार युवकों की पानी में डूबकर मौत (hapur accident news) हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात चारों युवक नोएडा में नौकरी करने के बाद घर लौट रहे थे.
इसी दौरान गांव के पास पहुंचने के पहले तालाब में अनियंत्रित होकर कार जा गिरी (accident news)। कार की खिड़कियां लॉक हो गई जिसके चलते चारों युवक बाहर नहीं निकल सके और उनकी पानी में डूब कर मौत हो गई.

घटना की जानकारी ग्रामीणों को गुरुवार सुबह हुई, जब उन्होंने तालाब में कार (CAR) के पहिए देखें. ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने कार को बाहर निकाला, जिसमें चारों युवकों के शव बरामद हुए. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कई घंटे तक शवों को उठने नहीं दिया और डीएम (DM) को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद हापुड़ डीएम (DM) और एसपी (SP) मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर शांत किया.

ग्रामीणों ने मांग की कि तालाब में अब से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. तालाब के पास रेलिंग लगाई जाए और मृतक युवकों के परिजनों को सरकार मुआवजा दे. डीएम (DM) ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण माने. हालांकि दर्दनाक हादसे (hapur accident news) के बाद क्षेत्र में गम का माहौल है. हजारों लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हुई. मृतकों के परिवारों में मातम छाया हुआ है.