You are currently viewing Gujarat: महिला को ब्लैकमेल कर, बनाता था शारीरिक संबंध, देता था इस बात की धमकी
Gujarat: महिला को ब्लैकमेल कर, बनाता था शारीरिक संबंध, देता था इस बात की धमकी

Gujarat: महिला को ब्लैकमेल कर, बनाता था शारीरिक संबंध, देता था इस बात की धमकी

Gujarat: अहमदाबाद शहर के निकोल इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। निकोल में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के दोस्त के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया है कि पति के दोस्त ने चुपके से कुछ तस्वीरें खींच ली और फिर ब्लैकमेल करके कई बार शारीरिक संबंध बनाए। महिला का आरोप है कि उसने पति को भी जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज करके कानूनी कार्यवाही शुरू की है। जानकारी के अनुसार निकोल इलाके में रहने वाली 42 साल की हिना का पति हीरे घिसने का काम करता है। तो वहीं हिना दूसरी जगह पर डायमंड घिसने का काम करती थी।

साल 2008 पति का दोस्त प्रवीण धूलाभाई प्रजापति हिना के इलाके में रहने आया। तो एक दिन पति ने हिनी की मुलाकात प्रवीण से करवाई। इसके बाद से उनका हिना के घर अक्सर आना-जाना लगा रहता था। एक दिन सात बजने से पहले प्रवीण हिना के घर आ गया। उस वक्त हिना घर में अकेली थी। प्रवीण ने कुछ देर तक बातचीत और दोस्ती कर ली। इसी दौरान प्रवीण ने हिना की तस्वीर कुछ तस्वीरें खींच ली। हिना ने इस फोटो को डिलीट करने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

Gujarat: ब्लैकमेल करके बनाए संबंध

कुछ समय बाद प्रवीण ने हिना से प्यार का इजहार करना शुरू कर दिया। हिना ने जब यह कहा कि वह शादीशुदा है और अगर मेरे पति को इस बात का पता चला तो मेरा घर पर रहना मुश्किल हो जाएगा। यह सुनकर प्रवीण भड़क गया। उसने हिना को धमकी दी कि अगर तुमने शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो मैं तुम्हारे पति को अपने मोबाइल फोन में तुम्हारी फोटो दिखा दूंगा। यह सुनकर हिना डर गई और डर गई कि कहीं घर में लड़ाई न हो जाए। इस वक्त हिना घर में अकेली थी और प्रवीण ने मौके का फायदा उठाकर उससे जबरदस्ती संबंध बनाए।

इसके बाद प्रवीण की चाहत कम नहीं हुई। उसके बाद प्रवीण बार-बार हिना को नरोदा इलाके के एक गेस्ट हाउस में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ समय तक ऐसा चलता रहा। 2014 में हिना के पति को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चल गया तो उसने एक दूसरे व्यक्ति को प्रवीण पर नजर रखने के लिए रखा। इसके बाद भी प्रवीण हिना को ब्लैकमेल करता रहा। हिना के मना करने पर उसने पति को जान से मारने की धमकी दी। आखिर में हिना ने तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया है।

Leave a Reply