Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में नारियल पानी बेचने वाले युवक ने एक शर्मनाक करतूत की है.ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक नारियल पानी बेचने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल है. वीडियो में नारियल पानी को ‘’ताज़ा” और ‘’साफ” रखने के लिए नाले के पानी का इस्तेमाल किया गया है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ़्तार कर लिया.
Greater Noida: यहाँ जाने क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी के बाहर समीर नामक युवक काफी समय से नारियल पानी बेचने का काम करता है. कुछ लोग जब नारियल पीने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि समीर प्लास्टिक का डिब्बा लेकर पीछे बह रही नाली के पास जाता है और उसमें से पानी भर कर अपनी दुकान में रखे नारियल पर पानी की बौछार करता है, ताकि नारियल पानी पर लगी धूल साफ हो जाए. वहां पर मौजूद युवकों द्वारा इसका वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया गया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की. जैसे ही वायरल वीडियो का पता चला तो पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी समीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
read also:
Bahraich News: शादी के एक दिन बाद ही दूल्हा और दुल्हन की मौत, सुहागरात में हार्ट अटैक से गई दोनों की जान
Lucknow News:लखनऊ में इकाना स्टेडियम के पास बड़ा हादसा : स्कॉर्पियो कार पर गिरी होर्डिंग, मां-बेटी की मौत, 1 घायल
मामले को लेकर बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक नारियल पानी बेचने वाला अपने दुकान पर रखे नारियल को नाली के गंदा पानी से धोता हुआ नजर आया था. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया है कि धूल के कारण उसके नारियल गंदे हो गए थे तो उसने सोचा कि जल्दबाजी में नाली के पानी से ही नारियल को धूल दिया जाए.
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…