इस वक्त की बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा (greater noida crime) से है जहां कार सवार युवकों ने तीन छात्राओं को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी है. हादसा 31 दिसंबर की बताई जा रही है. इस हादसे में बी-टेक फाइनल ईयर की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है. बी-टेक की छात्रा हादसे के बाद कोमा में चली गई है छात्रा के सिर और पैरों में गंभीर चोट आए हैं जिसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

इस घटना में जीएनआईओटी की बीटेक फाईनल ईयर की छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। छात्रा असपताल में कोमा में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। जानकारी के मुताबिक छात्रा का नाम स्वीटी कुमारी है स्वीटी के सिर और पैरों मे गंभीर चोटें आई हैं।स्वीटी को कैलाश असपताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बीटेक की छात्रा (btech student) वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। छात्रा मुल रुप से बिहार की रहने वाली है। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट के जरिए छात्रा के दोस्त इलाज के लिए डोनेशन की मांग भी कर रहे हैं।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना 31 दिसंबर की है। 31 दिसंबर की रात स्वीटी अल्फा-2 बस स्टॉप से पैदल डेल्टा की तरफ जा रही थी तभी किसी अज्ञात वाहन (greater noida crime) ने स्वीटी को टक्कर मार दी। चश्मदीदों के मुताबिक कार की रफ्तार बहुत तेज थी।कार सवार युवक छात्रा को टक्कर मरने के बाद मौके से फरार हो गए। खबर ये भी है कि कार सवारों ने कई लड़कियों को टक्कर मारी है। घटना की जानकारी मिलते ही बीटा 2 थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और पुलिस की टीमें कार सवार युवकों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस इलाके के सीसीटीवी भी खंगाल रही है। इस बीच घटना के बाद स्वीटी के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर इलाज के लिए फंड जमा करने की अपील की है।

स्वीटी के साथी छात्रों (btech student) ने लिखा है कि स्वीटी के इलाज में अब तक एक लाख रुपए खर्च हो चुके हैं जबकि इलाज के लिए अभी भी करीब दस लाख की जरुरत है। जानकारी के मुताबिक स्वीटी का परिवार आर्थिक रुप से कमजोर है और इलाज के लाखों रुपए खर्च उठाने में असमर्थ है। छात्रों के मुताबिक स्वीटी जोनल लेवल की प्लेअर है और उसने कई मेडल भी जीते हैं।