गोरखपुर (gorakhpur today news) में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है,जिसे सुन कर आप हैरान रह जायेंगे, यहाँ मासूम बच्चियों ने अपनी मां के खिलाफ ही थाने पहुंचकर केस दर्ज करा दिया। मासूम बच्चियों ने आरोप लगाया कि साहब मां हमें रोज पीटती है और चाकू गर्म कर दागती है। यह सुन थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। गोरखपुर पुलिस (gorakhpur police) ने इस मामले में बच्चियों की शिकायत पर मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला गोरखपुर के सिकरीगंज थाना के कुई बाजार का है, जहां तीन मासूम बहने अपनी सौतेली मां की प्रताड़ना से इतनी आजिज हो गईं।

Gorakhpur News: पीड़ित बच्चियों सिकरीगंज थाने पहुंची
पुलिस को बताया, (gorakhpur today news) साहब हमारी मां हमें रोज पिटती है। इसका विरोध करने पर चाकू गर्म कर हमारे शरीर को दाग देती है। यह सुनकर थानेदार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए। उन्होंने मासूम बच्चियों को आश्वासन दिया कि आपकी मां अब आपके साथ ऐसा नहीं कर पाएगी। वहीं 15 वर्षीय बड़ी बहन ने थानाध्यक्ष को बताया कि मेरे पिता शराबी है, मेरी मां को हमेशा मारते पीटते थे और प्रताड़ित करते थे। इससे आजिज होकर 6 माह पहले हमारी मां हम सभी को छोड़ कर चली गई। पिता ने उसके बाद दूसरी शादी कर ली तब से लेकर सौतेली मां हमें लगातार मारती पिटती है। ढंग से खाने पीने को भी नहीं देती और जब हम कुछ कहना चाहते हैं या विरोध करते हैं तो चाकू गर्म कर हमारे शरीर पर दाग देती है।

पिता भी सौतेली मां को कुछ नहीं कहते और जब पड़ोसी हम सभी की चीखें सुनकर हमें बचाने आते हैं तो मां उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर डरा देती है। इससे पड़ोसी भी विवश होकर कुछ नहीं कर पाते। बच्चियों का कहना था कि हमारी सौतेली मां घर का सारा काम हम तीनों से कराती है। शुक्रवार की रात बर्तन न मांजने पर सौतेली मां ने उन्हें बहुत मारा पीटा और चाकू गर्म कर दागने की कोशिश की। उन्होंने वहां से भाग कर किसी तरह खुद को बचाया और गांव में दूसरे के घर रात बिताई। अंत में थक-हारकर थाने पहुंच पुलिस (gorakhpur police) से कहा कि साहब हमारी मदद करिए नहीं तो मां हमें मार देगी।

बच्चियों का कराया जा रहा मेडिकल
सिकरीगंज थाना प्रभारी (gorakhpur police) ने बताया कि बच्चियां शनिवार की शाम हमारे पास पहुंची थी। उन्होंने अपनी सौतेली मां के प्रताड़ना के बारे में हमें बताया। बच्चियों के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल 151 में सौतेली मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्चियों को जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए भेजा गया है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर सौतेली मां के खिलाफ अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।