You are currently viewing Gorakhpur: बेटे की मौत के बाद 70 साल के ससुर ने बहु के साथ….?
Gorakhpur: बेटे की मौत के बाद 70 साल के ससुर ने बहु के साथ….?

Gorakhpur: बेटे की मौत के बाद 70 साल के ससुर ने बहु के साथ….?

इसे प्यार कहें,मजबूरी कहें या कुछ और, समाज की परवाह किए बिना एक बुजुर्ग ने अपनी बहू से शादी की है. यह अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले (gorakhpur latetst news) से सामने आया है. जहां एक एक 70 साल के बुजुर्ग ससूर ने अपनी 28 साल की बहू से मंदिर में शादी रचा ली. दोनों की शादी के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिलहाल पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Gorakhpur: क्या है पूरा मामला?

दरअसल पूरा मामला बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का है. यहां के 70 वर्षीय निवासी कैलाश यादव की 28 वर्षीय बहू पूजा के साथ मंदिर में शादी करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल बुजुर्ग से शादी रचाने वाली बहू सात फेरे लेकर खुशी-खुशी ससुर के साथ घर पर रह रही है.

रजामंदी से किया विवाह

बताया जा रहा है कि इसी बीच ससुर का दिल बहू पर आ गया. जिसके बाद दोनों ने रजामंदी से उम्र और समाज की परवाह किए बिना एक दूजे के साथ रहने का फैसला किया. ये शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. ससूर-बहू की शादी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई हैं तो आसपास के लोगों के बीच तरह-तरह की बातें हो रही हैं. थाना प्रभारी बड़हलगंज ने बताया शादी की जानकारी फ़ोटो वायरल के जरिए हुई हैं.

बेटे की मौत के बाद की शादी

कैलाश के 4 बच्चों में तीसरे नंबर की बहू पूजा के पति की मृत्यु के बाद अपनी जिंदगी कहीं और बसाने वाली थी. लेकिन इसी बीच ससुर का दिल बहू पर आ गया. इसके बाद उम्र और समाज के बंधनों की जंजीर तोड़ दोनों ने मंदिर में जाकर एक-दूजे के साथ सात फेरे ले लिए.

पुलिस तक पहुंची बात

बड़हलगंज थाने में चौकीदार कैलाश यादव की शादी की बात सोशल मीडिया के जरिए उस गांव और थाने तक पहुंच गई है. थाना प्रभारी बड़हलगंज ने बताया हमें इस शादी की जानकारी वायरल हो रही फोटो से ही पता चली है. इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्‍होंने कहा कि यह दो लोगों का आपसी मामला है, यदि किसी को शिकायत होगी तो पुलिस जांच कर सकती है.

Leave a Reply