नए साल में माता वैष्णो देवी के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल (Indian Railway News) रेलवे ने नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने चलाने का फैसला किया है. नई दिल्ली और कटड़ा के बीच स्पेशन ट्रेन दो फेरे लगाएगी. रेलवे (special train) बिहार के दरभंगा और नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच सप्ताह में दो बार एक स्पेशल रेलगाड़ी भी चलाएगा. यह गाड़ी 29 दिसंबर से शुरू होगी.

Indian Railway News: तारीख और पूरा टाइमटेबल
01635 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी (Indian Railway News) 30 दिसंबर को नई दिल्ली से रात के 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन 11:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी. 1 दिसंबर को 01636 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात के 11.50 बजे (special train) चलेगी और अगले दिन सुबह 11.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी (special train) हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंo , अम्बाला कैंट व पंजाब के लुधियाना, जालंधर कैंट तथा पठानकोट कैंट स्टेशन पर आते-जाते वक्त रुकेगी. इसी तरह जम्मू के जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशनों पर भी गाड़ी का ठहराव होगा. वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे जनकपुर रोड, सीतामढ़ी जंक्शन, बैरगनिया, रक्सौल जंक्शन, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर आते-जाते वक्त रुकेगी. आनंद विहार से दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन कुल 54 फेरे लगाएगी.