Gold Silver Price: यूपी सहित देश मे झमाझम शादियों हो रही हैं। इस शादी के सीजन में लोग सर्राफा बाजार में सोना चांदी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से कीमती आभूषण के भाव में उतार चढ़ाव भी देखने को मिला रहा है। लखनऊ यूपी (uttar pradesh) की सर्राफा बाजार में 24 मई,2023 को सोना चांदी के ताजा भाव जारी हो गए हैं। राजधानी लखनऊ सहित कई शहर में बुधवार को सोना चांदी के भाव जोरदार गिरावट आई है। सूबे में सोना 300 रुपये से अधिक सस्ता हुआ है तो वहीं चांदी 500 रुपये सस्ती हुई है। ऐसे अगर आप आज कीमती आभूषण को खरीदने या फिर निवेश करने का मन बना रहे हैं तो इसमें राहत मिली है।
Gold Silver Price: लखनऊ में कम हुए सोने के भाव
बुलिन मार्केट मे मुताबिक, लखनऊ (lucknow) में बुधवार को 24 कैरेट सोना और 22 कैरेट सोना दोनों ही सस्ता हुआ है। शहर में 24 कैरेट सोना 310 रुपये कम होकर 61,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 290 रुपये कम होकर 56,150 रुपये 10 ग्राम हो गया है। आपको बता दें लखनऊ में लगातार दो दिन से सोन के भाव से लोगों को राहत मिली है। इससे पहले मंगलवार को शहर में 24 कैरेट सोना 10 रुपये कम होकर 61,560 रुपये 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 10 रुपये टूटकर 56,440 रुपये 10 ग्राम पर था।
सोने के साथ लखनऊ (lucknow) में चांदी के भाव भी गिरे हैं। शहर में बुधवार को 999 शुद्धता वाली चांदी के दाम में 500 रुपये की गिरावट आई है। इसके बाद यह 74,500 रुपये प्रतिकिलो पर कारोबार कर रही है। इससे पहले शहर में चांदी के दाम में कम हुए थे। मंगलवार को शहर में चांदी 300 रुपये टूटकर 75 पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर बुधवार को सोना चांदी के भाव में गिरावट आई है। आज MCX पर सोने का भाव कम होकर 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। 999 शुद्धता वाली चांदी 320 रुपये टूटकर 71844 रुपए प्रति किलोग्राम है।
अन्य जिलों में आज के सोने के दाम
कानपुर
56,150 (22 कैरट)
61,250 (24 कैरट)
आगरा
56,150 (22 कैरट)
61,250 (24 कैरट)
नोएडा
56,150 (22 कैरट)
61,250 (24 कैरट)
गाजियाबाद
56,150 (22 कैरट)
61,250 (24 कैरट)
वाराणसी
56,150 (22 कैरट)
61,250 (24 कैरट)
मथुरा
56,150 (22 कैरट)
61,250 (24 कैरट)
ऐसे जानें मिस्ड कॉल से सोने के भाव
उल्लेखनीय है कि यूपी सहित भारत की सर्राफा बाजार में सोना चांदी के जो भाव जारी होते हैं, वह जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। इसके सही भाव के लिए लोगों को सर्राफा बाजार से संपर्क करना होगा। वहीं, लोग सोने के भाव घर बैठे भी पता सकते हैं। 22 कैरेट और 11 कैरेट सोने के भाव जानने के लिए लोगों को 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके कुछ ही देर में आपके फोन पर सोने के ताजा भाव मिल जाएंगे।