You are currently viewing Ghaziabad News: ऑनलाइन न्यूड मॉडल वाली अश्लील किताबे बेचने पर Flipkart-Walmart समेत 53 लोगों पर केस दर्ज
Ghaziabad News: ऑनलाइन न्यूड मॉडल वाली अश्लील किताबे बेचने पर Flipkart-Walmart समेत 53 लोगों पर केस दर्ज

Ghaziabad News: ऑनलाइन न्यूड मॉडल वाली अश्लील किताबे बेचने पर Flipkart-Walmart समेत 53 लोगों पर केस दर्ज

Ghaziabad News: ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अश्लील कंटेंट वाली किताब की बिक्री पर 53 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कई दिनों से किताब की बिक्री की सूचना पर एक वकील ने किताब मंगाई थी। किताब डिलिवर हो गई तो उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर कर केस दर्ज करने की मांग की थी। अब कोर्ट के आदेश पर मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज किया गया है। एसीपी (ACP) कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि संजय नगर निवासी गौरव शर्मा ने केस दर्ज कराया है। वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट, इंस्टाकार्ट, अटलांटा पब्लिकेशन के 53 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। अश्लील सामग्री बेचने के साथ ही आईटी एक्ट से जुड़ी धाराएं भी लगाई गई हैं।

वकील गौरव शर्मा ने बताया कि कुछ लोगों ने ऑनलाइन (Online) ऐसी किताब बिकने की सूचना दी थी। उन्होंने पिछले साल 18 फरवरी को किताब ऑर्डर किया तो कुछ दिन में डिलिवर कर दिया गया। किताब जर्मन एडिशन में है। किताब में महिलाओं के आपत्तिजनक तस्वीरें हैं। इस प्रकार के कंटेंट वाली किताबों की देश में बिक्री प्रतिबंधित है। 2,479 रुपये की इस किताब को फिर भी फ्लिपकार्ट ने डिलिवर किया था। किताब मिलने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब करीब एक साल बाद कोर्ट के आदेश पर 53 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गौरव ने बताया कि इस केस में धारा में 292 और 293 लगाई हैं। यह धारा उस स्थिति में लगती है, जब कोई व्यक्ति अश्लील कंटेंट बेचता है। भारत में पोर्न पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अश्लील कंटेंट वाली किताब या दूसरे सामान भी पब्लिक प्लैटफॉर्म पर नहीं बेचे जा सकते। ऐसा करने वालों के खिलाफ देश के कई हिस्सों में कार्रवाई हो चुकी हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर फिर भी ऐसी किताब की बिक्री हो रही थी। यह किताब नाबालिग तक भी पहुंच सकती है, इसीलिए केस दर्ज कराना जरूरी था।

Ghaziabad News: क्यों नहीं मानते हैं नियम

इससे पहले भी कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आपत्तिजनक सामग्री की बिक्री के मामले सामने आ चुके हैं। कोर्ट ने कई बार कड़ी कार्रवाई भी की, फिर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। गौरव ने बताया कि उन्होंने शिकायत की तो पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। कोर्ट का आदेश आया तो केस दर्ज करना पड़ा। जिन कंपनियों पर केस दर्ज हुआ, उनमें से कई विदेश हैं, उनका सिस्टम विदेश से चलता है। वे यहां के नियम नहीं मानती हैं। गौरव ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत महिला आयोग से भी की है। किताब एक नामी न्यूड मॉडल के नाम पर है। उसमें उनकी कई न्यूड फोटो हैं। 2010 में उस मॉडल ने 21 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। करीब 128 पेज की किताब जर्मन भाषा में हैं। किताब में कुछ जगह मॉडल की स्ट्रगलिंग स्टोरी को भी रखा गया है। अधिकतर जगह उनकी न्यूड फोटोग्राफी को इस किताब में जगह दी गई है।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply