Female Look: बॉलीवुड के स्टार्स अपनी फिल्मों के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए ना सिर्फ सेलेब्स वजन घटाने से लेकर बढ़ाने तक का काम करते हैं बल्कि कई बार तो मेल होकर फीमेल का रोल निभाने से भी नहीं हिचकाते हैं। बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में आज हम आपको ऐसे सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बड़े पर्दे पर खूबसूरत हसीना बनकर दर्शकों के होश उड़ा दिए थे। केवल इतना ही नहीं कुछ सितारों ने तो फीमेल अवतार में अपने को-एक्टर के साथ इंटीमेट सीन भी दिए थे। बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में जानें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

शाहरुख खान ने 1998 में आई फिल्म ‘डुप्लीकेट’ में खूबसूरत हसीना बनकर विलेन के पसीने छुड़ा दिए थे।

फिल्म ‘आंटी नंबर वन’ आज भी लोगों के जेहन में बसी हुई है। इस फिल्म में गोविंदा का फीमेल अवतार फैंस को खूब पसंद आया था।

एक्टर सैफ अली खान फिल्म ‘हमशक्ल’ में महिला के गेटअप में नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने एक्टर रितेश देशमुख के साथ जमकर रोमांस भी किया था।

अक्षय कुमार फिल्म ‘खिलाड़ी’ में फीमेल अवतार में नजर आए थे। इस फिल्म में एक्टर फीमेल लुक में देख दर्शकों के भी होश उड़ गए थे।

एक्टर सलमान खान ने फिल्म ‘जानेमन’ में हसीना बनकर फैंस के होश उड़ा दिए थे। एक्टर का फीमेल अवतार फैंस को बहुत भाया था।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान एक विज्ञापन के लिए महिला के गेटअप में नजर आए थे। इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी महिलाओं के गेटअप में नजर आ चुके हैं।

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘हमशक्ल्स’ और ‘हाउसफुल’ जैसी फिल्मों में भी फीमेल लुक में नजर आ चुके हैं। इन फिल्मों में रितेश देशमुख का नजाकत भरा अंदाज देखकर फैंस के होश उड़ गए थे।

एक्टर श्रेयस तलपड़े ‘पेइंग गेस्ट’ फिल्म में महिला का किरदार निभाते नजर आए थे। एक्टर के इस रोल को लेकर उनकी काफी चर्चा हुई थी।

एक्टर जॉनी लीवर कई फिल्मों में फीमेल गेटअप में नजर आ चुके हैं। हाउसफुल 4 में जॉनी ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे