Punjab: पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. अमृतपाल सिंह के 6 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैत. यह गिरफ्तारी जालंधर के शाहकोट मलसिया में हुई है, जबकि अमृतपाल सिंह के खुद तीसरी गाड़ी में भाग जाने की सूचना मिल रही है. पुलिस फोर्स अमृतपाल सिंह का पीछा कर रही हैं, और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुल्दीप चहल इस ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे हैं और 8 जिलों की पुलिस फोर्स उसके पीछे लगाई गई है. गौरतलब है कि, अमृतपाल सिंह के खिलाफ इस समय तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से एक जालंधर में और दो अजनाला थाने में दर्ज हैं. पुलिस लंबे समय से उसे गिरफ्तार करने के लिए तैयारियां कर रही थी.
जानकारी के मुताबिक, आज अमृतपाल सिंह की तरफ से जालंधर के शाहकोट मलसियां में खालसा वहीर को निकाला जाना था. भारी संख्या में समर्थक गुरुद्वारा साहिब में इकट्ठे हो रहे थे, लेकिन सुबह से ही भारी पुलिस फोर्स उसके काफिले का पीछा कर रही थी. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर मानसा में रविवार को उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित होना था. इससे पहले पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी पर सस्पेंस बरकरार है. पंजाब पुलिस ने यह साफ नहीं किया है कि उसे गिरफ्तार किया जाएगा या फिर नजरबंद किए जाने की तैयारी है.
Punjab: अमृतपाल के 6 साथी गिरफ्तार, हथियार बरामद
अमृतपाल का काफिला जब शाहकोट के पास पहुंचा, तभी पुलिस फोर्स ने उसे घेर लिया. पुलिस ने दो गाड़ियों में सवार अमृतपाल के 6 साथियों को पकड़ लिया, जबकि वह खुद अपनी मर्सिडीज कार में भाग निकलने में कामयाब रहा. पुलिस ने पकड़े गए. अमृतपाल के 6 साथियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है. अमृतपाल के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर लाइव किया, जिसमें देखा जा सकता है अमृतपाल और उसके साथी तेज रफ्तार में ड्राइविंग करके भागने की कोशिश कर रहे हैं. कार में आगे की सीट पर अमृतपाल को भी देखा जा सकता है, जहां उसका एक साथी लोगों को इकट्ठा होने की अपील कर रहा है. बताया जा रहा है कि जालंधर पुलिस कमिश्नर कुल्दीप चहल इस ऑपरेश को लीड कर रहे हैं. अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए तकरीबन 100 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई है.