EId-Ul-Fitr 2023: आज पूरे देश में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मस्जिदों में नमाजियों का तांता लगा हुआ है, लोग नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद (eid mubarak) दे रहे हैं. इस मौके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी. वहीं, पूरे प्रदेश में ईद के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दी. लोग एक-दूसरे के गले मिलकर बधाई दे रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन की निगरानी में मौजूदगी नमाज अता हुई। इसके बाद मिठाइयां खिलाकर बधाई और मुबारकबाद दी। राजधानी लखनऊ, कानपुर, अयोध्या और गोरखपुर समेत सभी जिलों में नमाज अता हुई। प्रदेश सरकार समेत राजनेतओं ने ईद की बधाई दी।

Eid Ul-Fitr 2023: सड़क पर पढ़ी गई नमाज
ईद का त्यौहार लखनऊ (lucknow) में भी देखने को मिला। ऐशबाग ईदगाह में सुन्नी समुदाय के लोगों ने पढ़ी। वहीं, ईद की नमाज़ की मुबारकबाद देने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ऐशबाग ईदगाह पहुँचे। सभी को गले लगकर बधाई दी। राजधानी में बड़ी संख्या में मुसलमानों में सड़क पर नमाज पढ़ी। शांति और अमन के साथ ही अपनों की सलामती के हक में दुआ पढ़ी। इस दौरान पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। अखिलेश यादव ने इस दौरान बोला कि राम राज्य, समाजवाद तभी संभव है जब जातीय जनगणना होगी। जातीय जनगणना होने के बाद ही सबका साथ, सबका विकास होगा…’ अखिलेश के दिए गए बयान से अब लोग योगी सरकार में बने राम राज्य पर सवाल कर रहे हैं।
अयोध्या में ईद के मौके पर प्रशासन की कड़ी व्यवस्था के बीच ईद की नमाज पूरे जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सकुशल सम्पन्न हुई। जिला मुख्यालय के स्थित सिविल लाइन ईदगाह पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर देश में अमन व शांति की दुआ मांगी। ईदगाह पर पहुंचे जिलाधिकारी, आईजी (IG), एसएसपी (SSP) व अन्य अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिल ईद की मुबारकबाद दी।

ईद की नमाज को लेकर नगर निगम की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई थी, वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ईदगाह पर पहुंचे राजनीतिक दल के लोगों ने भी लोगों को ईद की बधाई दी। नगर निगम की ओर से ईदगाह पर बनाए गए पंडाल में जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी (SSP) मुनिराज जी सहित तमाम अधिकारियों ने भी लोगों को ईद की बधाई दी है। इसी तरह जिले के ग्रामीण अंचलों में भी ईदगाह हो पर लोगों ने इकट्ठा होकर नमाजे अदा की और क्षेत्र में एक दूसरे से ईद की बधाई गले मिलकर लोगों ने दिया इसमें हिंदू मुसलमान भी एक साथ एक दूसरे गले मिलकर ईद की बधाई दे रहे थे इन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि भी ईदगाह हो पर पहुंचकर लोगों को मुबारकबाद दिया ईदगाहो पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था भी दिखाई पड़ी चारों तरफ अमन चैन की दुआओं के साथ ईद का यह त्यौहार लोग हंसी-खुशी चारों तरफ मनाते देखे जा रहे हैं इसमें नौजवान और बच्चों की संख्या ज्यादा सड़कों पर दिखाई पड़ रही हैl

रायबरेली (Raebareli) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद का त्यौहार मनाया गया है जहां जिला जज अब्दुल हामिद समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम माला श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रोड पर उतरकर कानून व्यवस्था का जायजा लेते रहे वहीं दूसरी तरफ आने जाने वाले लोगों का रूट डायवर्जन किया गया है जिससे कि ईद मनाने वाले लोगों को कहीं पर भी असुविधा ना हो इसके तहत सीओ सिटी बंदना सिंह खुद रोड पर उतरकर कानून व्यवस्था का जायजा ले रही है।

वहीं समाजवादी पार्टी (samaj wadi party) के मुख्य सचेतक ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडे ने ईद के पावन अवसर पर सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं और और सभी मुस्लिम भाइयों को बधाई और शुभकामनाएं दी वही स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भी ईद के पावन अवसर पर रायबरेली के मुस्लिम भाईचारे को लेकर ईद की बधाई दी सदर विधायक अदिति सिंह ने भी ईद के पावन अवसर पर सभी मुस्लिमो को ईद के पावन अवसर पर बधाई संदेश दिया कोई नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही बीजेपी (BJP) से शालनी कनौजिया ने भी ईद के पावन अवसर पर सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं और मुस्लिम भाईचारे का पैगाम लेकर सबको बधाई और शुभकामनाएं दी। वही कांग्रेस के प्रवक्ता विनय द्विवेदी ने भी ईद के पावन अवसर पर सभी को बधाई दी वही वरिष्ठ पत्रकार अख्तर हुसैन ने ईद के पावन अवसर पर सभी को बधाई और सेवाएं खिलाई। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी ट्रैफिक इंस्पेक्टर और सीओ ट्रैफिक को लगा दिया गया है कि कहीं भी कोई दिक्कत ना हो पाए और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।