Dulhan Makeup: भारतीय शादी पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं। साज सज्जा और बैंड बाजा बारात के अलावा बहुत सा खर्च आउटफिट और मेकअप आदि पर भी किया जाता है। जी हां, शादियों में दुल्हन और दूल्हे का मेकअप आम है। लेकिन कभी-कभार यह मेकअप इतना ज्यादा हो जाता है कि दुल्हन का लुक ही बदल जाता है। मतलब, लोग भी अचंभा खा जाते हैं कि यह वही या फिर कोई और।
दरअसल, मेकअप का इस्तेमाल खूबसूरती को निखारने के लिए किया जाता है। पर भैया… इन दिनों मेकअप चेहरा बदलने का काम कर रहा है! सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला मेकअप आर्टिस्ट ने दुल्हन का ऐसा मेकअप किया… ऐसा मेकअप किया कि उसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया। आप यकीन नहीं मानेंगे कि इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
Dulhan Makeup: भाई, दूल्हा पहचान पाएगा कि नहीं?
यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज ‘गरीमा सैनी’ (garimasaini_loreal_parlour) ने पोस्ट किया, जिसे खबर लिखे जाने तक 21.1 मिलियन व्यूज और साढ़े छह लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं। लेकिन अधिकतर कमेंट्स पढ़कर आपका मन निराश हो सकता है। क्योंकि अधिकतर लोगों ने महिला का मजाक ही बनाया है। एक यूजर ने लिखा – तुम्हे उस दूल्हे की हाय लगेगी। दूसरे ने लिखा- इतना भी मेकअप नहीं करना चाहिए कि बाद में खुद की फोटो देखकर हंसी आ जाए। वहीं अन्य ने लिखा कि मेकअप करने को कहा था फेस ट्रांसप्लेट करने को नहीं। हालांकि, इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट में जरूर बताइए।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…