Lucknow: मलिहाबाद ठगी पीड़ित जमा कर्ता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राम सागर शुक्ला द्वारा काउंटर खुलवाने के लिए तहसीलदार महोदय को दिया गया ज्ञापन. दिनांक 15 जून 2023 को ठगी पीड़ित जमा कर्ता संगठन के बैनर तले सैकड़ों निवेशकों की उपस्थिति में पल्स इंडिया, सहारा इंडिया, विश्वामित्र ,साईं प्रकाश,कैमुना एवं बहुत सारी कंपनियों में गरीब निवेशकों की गाढ़ी कमाई का डूबा हुआ पैसा वापस दिलाने हेतु एवं बड्स एक्ट 2019 कानून के तहत प्रत्येक निवेशक का जमा पैसे का भुगतान 180 कार्य दिवस में सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सरकार की है।

ठगी पीड़ित जमा करता संगठन का मुख्य उद्देश्य देश को ठग मुक्त एवं बेईमान रहित बनाना है जिससे आने वाले समय में सरकार के द्वारा लाइसेंस प्राप्त कोई भी कंपनी धोखाधड़ी ना कर सके जैसा पिछले कई दशक से लाखों कंपनियों ने योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग नाम से गरीबों का गाढ़ी कमाई का पैसा हड़प रखा है।

बैठक को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राम सागर शुक्ला ,प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार रावत ,जिला अध्यक्ष करन सिंह ,श्रीदेवी यादव, वेद प्रकाश आनंद ,मनोज कुमार यादव ,समर बहादुर ,सुरेश कुमार, गया प्रसाद भारती, बाबूलाल गौतम, सुन्दर लाल व बहुत सारे लोगों ने अपने अपने विचार रखें। यदि 1 सप्ताह के अंदर काउंटर नहीं खोला जाता है तो 26 जून से अनिश्चितकालीन धरना तहसील में चालू किया जाएगा।
रिपोर्ट- अमरेन्द्र सिंह की
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे