Mumbai: टीवी की ‘गोपी बहू’ देवोलीना ने सीक्रेट वेडिंग करके हर किसी को हैरान कर दिया है देवोलीना ने जिम ट्रेनर शाहनवाज से शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज किया है. शादी की तस्वीरें शेयर करके देवोलीना ने फैंस को अपनी इंटीमेट वेडिंग की जानकारी दी और अपने हसबैंड से भी मिलवाया. लेकिन इंटर-रिलिजन शादी करने पर कई लोग देवोलीना को लगातार ट्रोल कर रहे हैं, जिसका अब उन्होंने जवाब दिया है.
यूजर्स कर रहे अजोबी-गरीब सवाल

शहनवाज उर्फ शोनू से शादी को लेकर देवोलीना से यूजर्स अजोबी-गरीब सवाल कर रहे हैं. हालांकि, हाल ही में देवोलीना ने एक ट्विटर यूजर को करारा जवाब दिया, जिसने एक्ट्रेस से सवाल किया कि ‘आपके बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान’. हालांकि, अब यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है. लेकिन, एक्ट्रेस की नजरों से ये ट्वीट छिप नहीं सका. उन्होंने यूजर को आड़े हाथों लिया और अपने जवाब से तमाम ट्रोल्स को जवाब दे दिया.
Devoleena Bhattacharjee: एक्ट्रेस ने दिया जवाब
ट्रोल पर प्रतिक्रिया देते हुए देवोलीना ने इसे टॉक्सिक बताया है. वह लिखती हैं- ‘क्या मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान, ये पूछने वाले आप कौन? और आपको जब बच्चों को लेकर इतनी चिंता हो रही है तो बहुत सारे अनाथ आश्रम हैं, तो जाइये, एडॉप्ट करिए और अपने हिसाब से धर्म और नाम तय कीजिए. मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म, मेरे नियम. आप कौन?

देवोलीना की वेडिंग फोटोज पर रिएक्शन देते हुए भी कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी. एक ने साथ निभाना साथिया एक्ट्रेस की वेडिंग फोटोज पर कॉमेंट करते हुए हालिया श्रद्धा वॉल्कर केस से जोड़ दिया, जिसका अभिनेत्री ने जवाब दिया और यूजर को ‘बीमार दिमाग’ वाला बताया. एक्ट्रेस ने यूजर को जवाब देते हुए देवोलीना लिखती हैं- ‘अरे-अरे, कहीं आपको ही फ्रिज में ना फिट कर दें आपके फ्यूचर वाइफ और बेटा मिलकर. मुझे यकीन है, याद तो होगा ही, ज्यादा पुरानी न्यूज नहीं है. लेकिन, फिर भी मैं आपको ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगी.’