You are currently viewing Denatured Alcohol: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या में हुयी बढ़ोत्तरी, 10 गिरफ्तार
Denatured Alcohol: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या में हुयी बढ़ोत्तरी, 10 गिरफ्तार

Denatured Alcohol: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या में हुयी बढ़ोत्तरी, 10 गिरफ्तार

Denatured Alcohol: शराबबंदी वाले राज्य बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का तांडव देखने को मिला है। पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से अब तक 25 लोगों की मौत (Bihar Liqour Death) हो चुकी है। हालांकि, प्रशासन की तरफ से अब तक 14 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। इधर, पुलिस का दावा है कि इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सरकार पर शराब से मौत का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया है। सुशील मोदी ने कहा कि छपरा के बाद मोतिहारी में जहरीली शराब से मौत के आंकड़े छुपाए जा रहे। पूर्वी चम्पारण में हुए जहरीली शराब कांड में मृतकों का आंकड़ा 25 पहुंच गया है। तुरकौलिया के नरियरवा गांव निवासी भूटा पासवान, जयसिंहपुर निवासी गुड्डू सहनी और हरसिद्धि के मठलोहियार गांव निवासी हीरालाल मांझी की मौत हुई है। वहीं बीती रात चार और बीमार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें तीन को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में 13 बीमार लोगों का इलाज चल रहा। सभी बीमार लोग तुरकौलिया के जयसिंहपुर गांव के रहने वाले हैं।

Denatured Alcohol: पुलिस प्रशासन का एक्शन तेज

पूर्वी चंपारण जिला पुलिस (Police) ने बताया कि तुरकौलिया, हरसिद्धि, सुगौली और पहाड़पुर प्रखंड में शुक्रवार को कुछ लोगों की संदिग्ध मौत की सूचना मिली। परिजनों ने जहरीली शराब से मौत होने की आशंका जताई। सभी इलाकों में पुलिस और मद्य निषेध की टीम भेजी गई। तुरकौलिया में स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार रात कुछ लोगों ने कच्ची शराब बनाकर (Bihar Liqour Death) पी थी, उन में से कई की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि कुछ लोगों ने मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया और कुछ लोगों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, तुरकौलिया में मेडिकल टीम को भेजा गया और डोर-टू-डोर सर्वे कराया गया, साथ ही शहर के सभी अस्पतालों में कर्मियों को विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया। जिससे बीमार व्यक्ति का समुचित इलाज हो सके। इस बीच, पुलिस विभाग और मद्य निषेध विभाग की ओर से सघन छापेमारी की जा रही है। अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, तीन शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है, जबकि 11 व्यक्तियों के मरने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

इधर, जहरीली शराब से लोगों की हुई मौत को लेकर बीजेपी (BJP) आक्रामक हो गई है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जहरीली शराब से हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ‘आप विपक्षी एकता के लिए देश विदेश घूमें, लेकिन बिहार और यहां के लोगों के लिए भी समय निकाल लें। शराबबंदी के बाद जहरीली शराब पीने से लगातार लोगों की मौत हो रही। आखिर और कितने लोगों के घर उजाड़ कर आपका मन भरेगा?’ सम्राट चौधरी ने सवाल किया कि ‘क्या आपको मालूम नहीं कि राज्य में शराबबंदी के बाद अवैध शराब का एक समानांतर व्यापार शुरू हो गया है, जिसको आपकी सरकार का समर्थन मिल रहा है।’ बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि सरकार और जिला प्रशासन एक बार फिर से मरने वालों का आंकड़ा छिपाने में जुट गई है। उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply