एक बार फिर से देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Today News) में तेजाब फेकने का मामला सामने आया है, बता दे की बाइकसवारों ने 12वीं की छात्रा के ऊपर तेजाब फेक दिया, इस तेजाब हमले में छात्रा बुरी तरह से झुलस गई है. ये पूरा मामला दिल्ली (delhi news) के द्वारका मोड़ का है.

जानकारी के अनुसार
दिल्ली (Delhi Today News) के द्वारका मोड़ इलाके में बाइकसवारों ने एक लड़की के ऊपर तेजाब फेक दिया, जिससे लड़की बुरी तरह से झुलस गयी,यह घटना बुधवार यानि आज सुबह करीब 9 बजे की है. बताया जा रहा है कि लड़का-लड़की की आपस में पहचान थी. घटना के बाद दिल्ली पुलिस (delhi police) की टीम मौके पर पहुंची थी और लड़की को लेकर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया. दिल्ली पुलिस (delhi police) का कहना है कि अस्पताल में पीड़िता को बेहतर मेडिकल सुविधा दी जा रही है. हालांकि, लड़की पर तेजाब फेंकने के पीछे के कारणों का पता नहीं अभी नहीं चल पाया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक
सुबह नौ बजे करीबी पीसीआर पर सूचना मिली थी. कि मोहन गार्डन पुलिस (Delhi Today News) थाने को जानकारी मिली थी कि 17 साल की किशोरी पर एसिड जैसा पदार्थ फेंका गया है. दो युवकों ने सुबह साढ़े सात बजे घटना को अंजाम दिया है. घटना के दौरान किशोरी की छोटी बहन भी उसके साथ थी. पुलिस (delhi police) ने इस मामले में एक शख्स को डिटेन किया है.
दिल्ली (Delhi Today News) महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने मामले को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेज़ाब फेंका. हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुँच रही है. बेटी को इंसाफ़ दिलाएँगे. (Delhi Today News)दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेज़ाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है. कब जगेंगी सरकारें?