You are currently viewing Delhi Saket Court Firing: साकेत कोर्ट में पति ने पत्नी को मारी गोली, वकील की ड्रेस में आया था हमलावर
Delhi Saket Court Firing: साकेत कोर्ट में पति ने पत्नी को मारी गोली, वकील की ड्रेस में आया था हमलावर

Delhi Saket Court Firing: साकेत कोर्ट में पति ने पत्नी को मारी गोली, वकील की ड्रेस में आया था हमलावर

Delhi Saket Court Firing: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (delhi news) से बड़ी खबर सामने आ रही है। साकेत परिसर कोर्ट (saket Court Firing) में महिला को गोली मार दी गई है। महिला का आनन-फानन में एम्स ले जाया गया है, जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक चार राउंड फायरिंग हुई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। फायरिंग की घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए।

Delhi Saket Court Firing: वकील की ड्रेस में आकर पति ने मारी गोली

जानकारी के मुताबिक वकील की ड्रेस में आए हमलावर ने चार राउंड फायरिंग (saket Court Firing) की है। महिला के पेट और अन्य हिस्सों में गोली लगी है। मौके पर मौजूद पुलिस (Police) की टीम महिला को घायल अवस्था में एम्स लेकर पहुंची। जहां महिला का इलाज किया जा रहा है। वहीं, महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जानकारी मिल रही है कि पति पत्नी के बीच कोर्ट में केस चल रहा था। पीड़ित महिला केस में गवाही देने के लिए साकेत कोर्ट आई थी। तभी वकील की ड्रेस में आकर पति ने फायरिंग कर दी।

साकेत परिसर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर निशाना साधा है, उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा कि LG साब के दो ही काम हैं पुलिस और DDA, नये LG साब के आने के बाद दिल्ली की क़ानून व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है। कोर्ट में भी गोलियाँ चल रही हैं। पुलिस 350 करोड़ के भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।

Leave a Reply