Delhi: कांग्रेस के कई नेता रायपुर अधिवेशन के लिए जा रहे थे और इसी दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पवन खेड़ा को फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया। कांग्रेसी नेताओं ने एयरपोर्ट पर ही बैठकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर फ्लाइट में सवार होने से रोक दिया गया, क्योंकि असम पुलिस (Assam police) ने उन्हें रोकने का अनुरोध किया था.बता दे की पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारा गया जिसके बाद कांग्रेस नेताओ ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया, पुलिस ने पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद कांग्रेस मोदी सरकार पर उंगलिया उठा रही है नारे लगा रही है “मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी”
Delhi: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने किया ट्वीट

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है.उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कांग्रेस के राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है. हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है. जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं. फिर कहा गया आपसे DCP मिलेंगे. मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं. नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है. वहीं, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है.कांग्रेस मोदी सरकार पर उंगलिया उठा रही है नारे लगा रही है “मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी”
फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट और पुलिस की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.बता दें कि कांग्रेस का महाधिवेशन शुक्रवार से छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू होगा जिसमें राजनीति, अर्थव्यवस्था समेत कई विषयों पर प्रस्ताव पारित करने और कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के गठन के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में व्यापक विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में पार्टी अपना रुख स्पष्ट करेगी. पार्टी का यह 85वां महाधिवेशन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा. कांग्रेस का यह महाधिवेशन ऐसे समय हो रहा है कि जब आगामी लोकसभा चुनाव में करीब एक वर्ष का समय बचा है तथा विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में लगातार चर्चा हो रही है.