You are currently viewing Delhi News: होटल में मिली लड़की-लड़के की लाश, पुलिस ने आत्महत्या की जताई आशंका
Delhi News: होटल में मिली लड़की-लड़के की लाश, पुलिस ने आत्महत्या की जताई आशंका

Delhi News: होटल में मिली लड़की-लड़के की लाश, पुलिस ने आत्महत्या की जताई आशंका

देश की राजधानी दिल्ली (delhi latest news) के एक होटल में 21 साल के लड़के और 21 साल की ही लड़की की लाश मिली है. लड़की के गले पर कट का निशान, जबकि लड़के के मुंह से झाग निकल रहा था. यह होटल बवाना इलाके में है. दिल्ली पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर कमरे को सील कर दिया है और दोनों लाशों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Delhi News: पुलिस का कहना है

शुरुआती जांच के आधार पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह हत्या के बाद आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है. उत्तरी बाहरी दिल्ली (delhi latest news) के डीसीपी देवेश महला के मुताबिक, 10 जनवरी मंगलवार (tuesday) की रात एक होटल मालिक ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि उनके होटल के एक कमरे में दो लाशें पड़ी हुई है.

होटल मालिक ने बताया कि दोनों की उम्र 21 साल है और दोनों ने सुबह 10 बजे होटल में चेक इन किया था. मौके पर पुलिस (delhi police) ने पहुंचकर देखा कि लड़की के गले पर चोट के निशान थे जबकि लड़के के मुंह से झाग बाहर की तरफ निकला हुआ था, जो कि सूख गया था. इसके अलावा कमरे और बाथरूम में भी उल्टी के सबूत पुलिस को मिले.

पुलिस को कमरे से सुल्फा पाउडर भी और खून से सना एक चाकू भी बरामद हुआ. इसके बाद मौके पर एफएसएल (FSL) की टीम को भी बुलाया गया. दिल्ली पुलिस (delhi police) के मुताबिक, शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि लड़के ने लड़की की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. सीसीटीवी (CCTV) में इन दोनों के अलावा कमरे के अंदर कोई भी आता या जाता हुआ नजर नहीं आया है. (police) पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अभी दोनों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.

ये भी पढ़े….

UP: रायबरेली में कोहरे की वजह से भीषण हादसा, ढाबे पर पलटा डंपर, 3 की मौत

Leave a Reply