You are currently viewing Delhi News: AAP को बड़ा झटका! कौसर जहां बनीं दिल्ली स्टेट हज कमेटी की नई चेयरमैन
Delhi News: AAP को बड़ा झटका! कौसर जहां बनीं दिल्ली स्टेट हज कमेटी की नई चेयरमैन

Delhi News: AAP को बड़ा झटका! कौसर जहां बनीं दिल्ली स्टेट हज कमेटी की नई चेयरमैन

Delhi News: दिल्ली स्टेट हज कमेटी को नई चेयरमैन मिल गई हैं. दिल्ली के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी महिला ने इस पद पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है क्योंकि कौसर जहां को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की करीबी माना जाता है. बीजेपी (BJP) सांसद गौतम गंभीर और मोहम्मद साद के वोट की बदौलत कौसर जहां चुनाव जीत गई हैं.

इससे पहले सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब किसी महिला को यह पद हासिल हुआ है. कौसर जहां से पहले ताजदार बाबर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन बनी थीं. कमेटी में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, मोहम्मद साद और कौसर जहां को शामिल किए जाने के बाद ही यह लगभग तय हो गया था कि बीजेपी यहां बाजी मार ले जाएगी. अंजाम वही हुआ और गौतम गंभीर और मोहम्मद साद ने कौसर जहां को चुनाव जिता दिया.

Delhi News: हज कमेटी में ये है शामिल?

हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने 3 साल के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी का गठन किया था. इसमें बीजेपी (BJP) सांसद गौतम गंभीर, AAP के विधायक हाजी यूनुस, अब्दुल रहमान और कांग्रेस की पार्षद नाजिया दानिश को शामिल किया गया था. इसके अलावा, मुस्लिम कानून के जानकार मोहम्मद साद और महिला संगठन से कौसर जहां को शामिल किया गया था.

Leave a Reply