You are currently viewing Delhi News : वित्त मंत्री के जाली सिग्नेचर के जरिये 3000 लोगों से की ठगी
Delhi News : वित्त मंत्री के जाली सिग्नेचर के जरिये 3000 लोगों से की ठगी

Delhi News : वित्त मंत्री के जाली सिग्नेचर के जरिये 3000 लोगों से की ठगी

नई दिल्ली: अगर आप भी किसी बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हो सकता है कि कोई आपको वित्त मंत्रालय के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगा दे. जी हां! जरा सा ध्यान नहीं देने पर आप लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो सकते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, (delhi news today) जिसे सुनकर खुद पुलिस भी हैरान है.

वित्त मंत्रालय को एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दी थी, (delhi news today) जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने जांच की, जिसके बाद जालसाज़ों का एक बड़ा गैंग पकड़ा गया. यह गैंग किसी बड़ी संस्था नहीं, बल्कि सीधे वित्त मंत्रालय का नाम लेकर लोगों के साथ ठगी किया करता था. ठगी करने का इनका तरीका भी बेहद शातिराना था. आरोपियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के फर्जी सिग्नेचर का भी इस्तेमाल किया था.

पुलिस के मुताबिक, इस गैंग के सदस्य खुद को वित्त मंत्रालय का अधिकारी बताते थे. (delhi news today)इन जालसाज़ों ने के नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी बना रखा था, जिसके जरिये इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) होल्डर को ईमेल भेजा जाता है. इन ईमेल को देखकर कोई भी यह समझने की भूल कर सकता था कि उसे वित्त मंत्रालय से मेल आया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 3000 लोगों का डेटा बरामद किया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य दस्तावेज़ बरामद किए गए हैं. पुलिस को इनके बैंक अकाउंट की डिटेल भी मिली है.

Leave a Reply