You are currently viewing Delhi National Highway: दर्दनाक हादसा, ट्रक ड्राइवर को वाहन ने रौंदा
Delhi National Highway: दर्दनाक हादसा, ट्रक ड्राइवर को वाहन ने रौंदा

Delhi National Highway: दर्दनाक हादसा, ट्रक ड्राइवर को वाहन ने रौंदा

Delhi National Highway: थाना हाइवे क्षेत्र में दिल्ली आगरा नैशनल हाईवे (Agra National Highway) पर बाजना पुल के पास गुरुवार रात एक ट्रक ड्राइवर को अज्ञात वाहन से टक्कर (accident) मार दी। हादसे में वह घायल हो गया। इस घटना के बाद उनके ऊपर से एक के बाद एक कई वाहन गुजर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करा शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने को ट्रक मालिक ने शुक्रवार को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

Delhi National Highway: जानकारी के मुताबिक

आगरा की तरफ से माल से लोड एक ट्रक दिल्ली (delhi) की ओर जा रहा था। मथुरा में थाना हाइवे क्षेत्र में बाजना पुल के पास ट्रक में कुछ खराबी होने पर चालक वाहन को देखने उतरा। इसी दौरान दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार वाहन ने ट्रक चालक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसके ऊपर से हाइवे पर कई वाहन गुजरे जिससे उसकी मौत हो गई और शव का भी बुरा हाल हो गया।

मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने ट्रक से मिले कागजातों के आधार पर ट्रक मालिक यशवीर को सूचना दी। यहां पहुंचे ट्रक मालिक ने मृत चालक की शिनाख्त 45 वर्षीय विजेंद्र कुमार के रूप में की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply