You are currently viewing Delhi Liquor Scam: आज ED के सामने पेश होंगे YSR कांग्रेस सांसद एम रेड्डी
Delhi Liquor Scam: आज ED के सामने पेश होंगे YSR कांग्रेस सांसद एम रेड्डी

Delhi Liquor Scam: आज ED के सामने पेश होंगे YSR कांग्रेस सांसद एम रेड्डी

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने आज वाईएसआर कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी पेश होंगे। इस दौरान अरुण रामचंद्र पिल्लई का आमना-सामना करा सकती है। जांच एजेंसी ने शनिवार को जांच में शामिल होने के लिए रेड्डी को आज तलब किया है। सांसद के बेटे मगुनता राघव रेड्डी को पहले ही इस घोटाले में गिरफ्तार किया जा चुका है। राघव एम रेड्डी के पिता को आज ईडी ने जांच में शामिल होने का नोटिस (notice) दिया है।

वाईएसआर कांग्रेस (congress) सांसद के बेटे राघव पर ये आरोप है कि उन्होंने साजिश के तहत करीब 100 करोड़ रुपए विजय नायर (vijay nayar)के जरिए AAP को दिया। इस साजिश में लोगों को जोड़ने में उनकी अहम भूमिका है। ईडी (ED) का मानना है कि मगुंटा एग्रो में जो 40 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था वो कुछ और नहीं बल्कि प्रोसीड ऑफ क्राइम है। इसके साथ ही बबली बेवरेज जिसमें समीर महेंद्रू मालिक है, उसमें भी 25 करोड़ की फंडिंग प्रोसीड ऑफ क्राइम (crime) है।

Delhi Liquor Scam: ईडी की चार्जशीट में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोप

ईडी (ED)ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दावा किया है कि विजय नायर ने आप के नेताओं की ओर से साउथ ग्रुप से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली, इसके प्रमुख मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, राघव मगुन्टा, सरथ रेड्डी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री (CM) के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता हैं। ईडी (ED) के मुताबिक मगुंटा एस रेड्डी साउथ की लिकर लॉबी का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने अपने लोगों के जरिए समीर महेंद्रू की इंडो स्पिरिट में करीब 32 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की। उन्होंने दिल्ली में शराब (Delhi Liquor Scam) के 9 रिटेल जोन हासिल किए। मगुंटा ने अपनी कंपनियों में डायरेक्टर किसी और को दिखाया जबकि पीछे से कंपनियों को वही कंट्रोल कर रहे थे।

Leave a Reply