You are currently viewing Delhi Liquor Scam Case: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद AAP कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
Delhi Liquor Scam Case: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद AAP कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

Delhi Liquor Scam Case: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद AAP कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पहली रात सीबीआई मुख्यालय में गुजरी. सीबीआई आज उन्हें कोर्ट में पेश करेंगी. वहीं, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी दिल्ली-यूपी समेत देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन करेगी. आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ बताया गया है कि आज दोपहर 12 बजे दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर पार्टी जोरदार प्रदर्शन करेगी. आप कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जंग का ऐलान हो चुका है. सोमवार को यूपी के सभी ज़िलों में मोदी के तानाशाही के ख़िलाफ़ आंदोलन होगा. यूपी (Uttar Pradesh) में दोपहर दो बजे आप प्रदर्शन करेगी. वहीं, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद CBI मुख्यालय के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात की गई है. भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

Delhi Liquor Scam Case: सिसोदिया की पत्नी से मिले केजरीवाल और भगवंत मान

वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिसोदिया के आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री (CM) ने कहा, ‘‘उनकी पत्नी बहुत गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं.उन्हें मल्टीपल स्क्लेरोसिस है जिसमें मस्तिष्क धीरे-धीरे शरीर पर नियंत्रण खो देता है. वह घर पर अकेली हैं. मनीष उनकी देखभाल करते थे.’ उन्होंने कहा कि सिसोदिया का बेटा पढ़ाई के लिए शहर से बाहर है.केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने उन्हें सांत्वना दी और कहा कि उन्हें फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पति बहुत बहादुर व्यक्ति हैं जो देश के लिए लड़ रहे हैं.पूरे देश को मनीष पर गर्व है और हम एक परिवार हैं और हम सभी उनका ख्याल रखेंगे.

सिसोदिया के आवास के बाहर पत्रकारों से बातचीत में मान ने आरोप लगाया कि सीबीआई (CBI) ने आम आदमी पार्टी टीम को ‘‘तोड़ने’’ के लिए ही ‘‘एक झूठे मामले’’ में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही कायराना कदम है.आप इससे डरने वाली नहीं है.हमारी पार्टी भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन से जन्मी है. हम जमीनी स्तर से आए हैं.हम केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग से डरते नहीं हैं और बिना किसी डर के देश की सेवा करना जारी रखेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री (CM) मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की रविवार को आलोचना करते हुए कहा कि लोग इसका जवाब देंगे क्योंकि वे देख रहे हैं कि कैसे ‘‘देशभक्त और ईमानदार लोगों’’ को जेल भेजा रहा है. जबकि देश के बैंकों को लूटने वालों के खिलाफ ‘‘कोई कार्रवाई नहीं की जाती.’ उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को सीबीआई ने अब समाप्त की जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.

Leave a Reply