मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur News) शहर में ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल सवार एक मेडिकल छात्रा को टक्कर मारकर करीब 30 मीटर तक घसीटने का मामला सामने आया है. इस दुर्घटना में मेडिकल स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं उसके साथी को गंभीर चोटें आई हैं. चश्मदीदों का कहना था कि यह बिलकुल दिल्ली जैसा दिल दहला देने वाला हादसा है. घटनास्थल मेडिकल कालेज से महज दो किलोमीटर दूर था. अपने साथी की मौत से मेडिकल छात्रों में आक्रोश भी है.

संजीवनी (Jabalpur News) नगर थाना अंतर्गत धनवंतरी नगर पुलिस चौकी के पास बुधवार की रात 11:15 बजे के आसपास एक ट्रक ने बाइक पर जा रहे मेडिकल कॉलेज के 2 स्टूडेंट को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं छात्रा टक्कर के बाद ट्रक में फंसकर करीब 30 मीटर तक घिसटती गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार रीवा निवासी सौरभ ओझा एवं शहडोल निवासी रूबी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं. बुधवार की रात वे दोनों अपनी बाइक से नागपुर रोड होकर वापस अंधमूक बायपास की ओर आ रहे थे. तभी वहां सर्विस लेन से नागपुर की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक भी आ पहुंचा. उसने उन दोनों को तेज गति से टक्कर मार दी.
Madhya Pradesh: हादसे को अंजाम देने के बाद
आरोपी ट्रक चालक ने मौके से भागने के लिए रफ्तार बढ़ा दी. (accident news) हादसे में छात्र तो उछलकर दूर जा गिरा, लेकिन छात्रा ट्रक के पहिए में ही फंस गई. करीब 30 मीटर तक घिसटने के बाद वह दूर जा गिरी. हाथ, पैर एवं सिर में गंभीर चोटें आने के कारण रूबी ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई. (Jabalpur News) वहीं, उसके साथी सौरभ ओझा को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्रत्यक्षदर्शी विवेक साहू ने बताया कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां अंधेरा अधिक था. इसलिए आरोपी ट्रक चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया. कोई भी व्यक्ति ट्रक का नंबर भी नहीं देख सका. मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला. बाद में 108 एम्बुलेंस को खबर की गई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे सहित कई जगहों पर नाकाबंदी कर ट्रक चालक को खोजने का प्रयास शुरू कर दिया. इस बीच क्षेत्रीय जनों का आरोप था कि पुलिस की उदासीनता के चलते इस क्षेत्र में इस तरह के हादसे (accident news) लगातार बढ़ते जा रहे हैं और जब-तब लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.