You are currently viewing Delhi Govt Vs LG: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर समाने आया सीएम केजरीवाल का पहला बयान, जाने क्या कहा?
Delhi Govt Vs LG: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर समाने आया सीएम केजरीवाल का पहला बयान, जाने क्या कहा?

Delhi Govt Vs LG: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर समाने आया सीएम केजरीवाल का पहला बयान, जाने क्या कहा?

Delhi Govt Vs LG: दिल्ली सरकार vs केंद्र की बीच विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के अहम फैसले को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जनतंत्र की जीत बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया किया. साथ ही कहा इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी. जनतंत्र की जीत हुई.’

इससे पहले 14 जनवरी को इस मसले पर एलजी विनय सक्सेना के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उपराज्यपाल दावों से सहमत नहीं हैं. दिल्ली की नौकरशाही विवाद मामले में एलजी संविधान और कानून के खिलाफ काम कर रहे हैं. इसके जवाब में राजनिवास के अधिकारी ने कहा था कि एलजी विनय सक्सेना अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए संविधान के प्रति जिम्मेदार हैं. उनके सभी कार्य और निर्णय समय-समय पर संविधान, संसद द्वारा निर्मित कानूनों कानूनों और न्यायालयों द्वारा जारी निर्णयों के अनुरूप रहे हैं.

Delhi Govt Vs LG: सदियों तक याद किया जाएगा फैसला

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भरद्वाज ने शीर्ष अदालत के फैसले पर कहा कि साल 2014 से केजरीवाल इस मसले पर लड़ रहे थे. आज दिल्ली की जनता जीत गई है. इस लड़ाई में अगर कुछ स्थापित हुई है तो ये कि देश के अंदर एक इंस्टीट्यूशन ऐसा है कि जब जब देश पर खतरा आता है तो वो अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाकर उसे टाल देता है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले को सदियों तक याद किया जाएगा. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज देश का हर बच्चा कह रहा है वह देश का जज बनना चाहता है. देश को डीवाई चंद्रचूड़ जी के रूप में एक नायक मिला है, जिसने दिल्ली की जनता का हक फिर से दिलाने वाला काम किया है. यह फैसला मोदी सरकार पर जबरदस्त तमाचा है.

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply