You are currently viewing Delhi: DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कार से घसीटा, नशे में की बदसलूकी, आरोपी गिरफ्तार
Delhi: DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कार से घसीटा, नशे में की बदसलूकी, आरोपी गिरफ्तार

Delhi: DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कार से घसीटा, नशे में की बदसलूकी, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली: महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (swati maliwal) खुद बदसलूकी का शिकार हो गईं. घटना देर रात एम्स के पास हुई. बलेनो कार के चालक ने पहले तो उन्हें कार में बैठने के लिए कहा. मना करने पर वह दोबारा यू टर्न लेकर आया और फिर बैठने को कहा. मालीवाल के मना करने पर वह तुरंत शीशा चढ़ाकर भागने लगा. स्वाती मालीवाल का हाथ कार में फंसने के चलते वह कुछ मीटर तक घिसटती चली गईं.दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एक कार चालक ने 10 से 15 मीटर तक घसीटा है. घटना दिल्ली एम्स के पास की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Delhi: DCW अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने किया ट्वीट

स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि कल देर रात वे दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रहीं थी. तभी एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में उनसे छेड़छाड़ की. जब उन्होंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में उनका हाथ बंद कर चालक ने उन्हें घसीटा. मालीवाल ने आगे कहा कि भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष (swati maliwal) सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए.जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर रात की है. स्वाती AIIMS के गेट नंबर 2 के करीब थीं. इस दौरान एक कार चालक ने उन्हें अपनी कार में बैठने के लिए कहा. स्वाती ने जब कार चालक को फटकारा तो उसने तुरंत कार का शीशा ऊपर कर लिया. इस दौरान स्वाती का हाथ कार में फंस गया और चालक उन्हें 10 से 15 मीटर तक घसीट लिया.

पुलिस (delhi police) के मुताबिक रात 3.11 बजे एक पीसीआर पर उन्हें एक कॉल आया कि एम्स बस स्टॉप के पीछे सफेद रंग की बलेनो कार के चालक ने एक महिला को गलत इशारे किए और उन्हें घासीटा, लेकिन महिला बचने में कामयाब रहीं.पुलिस के मुताबिक पेट्रोलिंग वाहन को देर रात 3.05 बजे एम्स गेट नंबर 2 के सामने फुटपाथ पर एक महिला दिखी. पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उससे कार से घसीटा गया है.

महिला ने बताया कि नशे में एक बलेनो कार चालक उनके पास रुका, उसने बुरी नीयत से महिला को कार में बैठने के लिए कहा. महिला के मना करने पर वह चला गया और सर्विस लेन से यू टर्न लेकर वापस आ गया. चालक ने एक बार फिर महिला को कार में बैठने के लिए कहा. महिला ने उसे फटकार लगाई. वह ड्राइवर साइड की खिड़की के पास पहुंची तो कार चालक ने तेजी से खिड़की का शीशा चढ़ा लिया. महिला का हाथ कार में फंस गया और वह 10-15 मीटर तक घसीटती चली गई.रात 3.12 बजे पुलिस (delhi police) ने बलेनो कार के बारे में सभी को मैसेज प्रसारित किया.

आरोपी चालक को गाड़ी सहित रात 3.34 बजे पकड़ लिया गया. बाद में पुलिस को पता चला कि जिस महिला से छेड़छाड़ हुई है, वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (swati maliwal) हैं. पकड़े गए आरोपी का नाम हरीश चंद्र (47) है. उसके पिता का नाम दुर्जन सिंह बताया जा रहा है. वह संगम विहार का रहने वाला है.

ये भी पढ़े…..

Lucknow News: लखनऊ में 10 साल की मासूम ने अपने ही घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या,जानिए क्या है पूरा मामला

Leave a Reply