You are currently viewing Delhi: BSP पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी बेटे समेत दिल्ली से गिरफ्तार,अवैध मीट कंपनी चलाने का आरोप
Delhi: BSP पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी बेटे समेत दिल्ली से गिरफ्तार,अवैध मीट कंपनी चलाने का आरोप

Delhi: BSP पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी बेटे समेत दिल्ली से गिरफ्तार,अवैध मीट कंपनी चलाने का आरोप

मेरठ: बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी शुक्रवार देर रात दिल्ली (delhi police) के चांदनी महल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी क्राइम अनीत कुमार ने बताया कि मीट माफिया याकूब को बेटे इमरान सहित गिरफ्तार किया गया. अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में याकूब और इमरान पर 50-50 हजार का इनाम था. करीब 9 महीने से यह दोनों फरार चल रहे थे. बीते दिनों ही भगोड़े पूर्व मंत्री और उनके बेटे पर 25-25 हजार रुपये की इनाम की राशि को बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये किया गया था. याकूब कुरैशी और उशके बेटे इमरान को कोर्ट में पेश किया गया. धर्मेंद्र सिंह यादव याकूब कुरैशी के वकील हैं. दोनों का मेडिकल कराया गया है.

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान को पुलिस ने दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र से शुक्रवार रात करीब दो बजे गिरफ्तार किया. अभी तक जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक दिल्ली (delhi police) में फ्लैट किराए पर लेकर याकूब और उनका बेटा इमरान साथ रह रहे थे. पुलिस 9 महीने से याकूब और उसके बेटों को तलाश रही थी. जबकि. एक बेटे को पुलिस ने नवंबर में गिरफ्तार कर लिया था. एसपी क्राइम अनीत कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि खरखौदा पुलिस अभी पूर्व मंत्री और उसके बेटे को खरखौदा थाने लेकर नहीं पहुंची है. यह पूरा मामला खरखौदा थाना क्षेत्र से जुड़ा है.

Delhi: करोड़ों की संपत्ति की जा चुकी है कुर्क

बता दें कि पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi Arrest) और उसके बेटे इमरान पर आरोप है कि अवैध ढंग से बंद पड़े मीट प्लांट में मीट का संचालन कर रहे थे. गैंगस्टर एक्ट के तहत याकूब एंड फैमिली की करोड़ों की संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है. जबकि, अभी भी उसकी अवैध संपत्ति का ब्यौरा जुटाया जा रहा है. पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान पर पुलिस ने इनाम की राशि इसी सप्ताह में बढ़ाकर दोगुनी कर दी थी. अभी तक भगोड़े पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके फरार चल रहे बेटे पर 25 हजार रुपये की राशि घोषित थी. जबकि. दो दिन पहले ही इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया था. इससे पहले बीते नवंबर में पूर्व मंत्री के एक बेटे फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी.

गौरतलब है कि बीएसपी सरकार में हाजी याकूब कुरैशी की काफी धाक थी. बीएसपी में वेस्टर्न यूपी में याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi Arrest) को काफी बड़े कद का मुस्लिम लीडर माना जाता था. लेकिन, उनकी बंद पड़ी मीट फैक्ट्री में मीट का अवैध कारोबार मार्च 2022 के आखिर में पकड़ा गया था. उससे पूर्व मंत्री की मुसीबतें बढ़नी शुरू हो गई थीं. पुलिस ने पूर्व मंत्री के बेटे फिरोज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. जबकि, उनकी पत्नी को जमानत मिल चुकी है.

31 मार्च 2022 को हापुड रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्ट्री पर अवैध तरीके से पैकिंग किए जाने का खुलासा पुलिस ने किया था. इस मामले में याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान, मैनेजर मोहित त्यागी सहित 17 लोगों को नामजद किया गया था. उसके बाद पुलिस ने पहले याकूब और उनके परिवार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था. उसके बाद इनाम भी घोषित किया गया था. गैंगस्टर के तहत याकूब की 26 जगह पर करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त करने की तैयारी भी चल रही है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में हाजी याकूब कुरैशी की प्रॉपर्टी को जब्त करने के लिए सरकारी मशीनरी एक्शन में आ सकती है.

Leave a Reply