You are currently viewing Delhi: आज जंतर-मंतर पर AAP की बड़ी रैली, केजरीवाल और भगवंत मान जनसभा को करेंगे संबोधित
Delhi: आज जंतर-मंतर पर AAP की बड़ी रैली, केजरीवाल और भगवंत मान जनसभा को करेंगे संबोधित

Delhi: आज जंतर-मंतर पर AAP की बड़ी रैली, केजरीवाल और भगवंत मान जनसभा को करेंगे संबोधित

Delhi: दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी आज यानी गुरूवार 23 मार्च को जंतर-मंतर पर बड़ी रैली करने जा रही है। जिसमें आसपास के राज्यों से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जुटेंगे। पार्टी इस मौके पर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कैंपेन लॉन्च करेगी। दोपहर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में आप के संयोजक सह दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान भी शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ये कार्यक्रम दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के बाद हुई कार्रवाई के चलते कर रही है। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस सभा में पार्टी के सभी सांसद, विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर मंच से मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा भी लगाया जाएगा।

Delhi: पीएम मोदी को हटाने का अभियान शुरू करेगी AAP

परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि गुरूवार से आम आदमी पार्टी (AAP) देश में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ अभियान की शुरूआत करेगी। इस नारे को आसन्न लोकसभा चुनाव तक ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरूवार को शहीद दिवस भी है। इस दिन भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को फांसी दी गई थी। राय ने कहा कि जनसभा में अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) और पंजाब सीएम मान तीनों को याद करेंगे। दिल्ली में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के लगे पोस्टर को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। दिल्ली पुलिस ने इस पर सख्त एक्शन लिया है। 36 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इनमें दो प्रिटिंग प्रेस के मालिक भी शामिल हैं। पोस्टर ले जा रही एक वैन को भी जब्त किया गया है।

दिल्ली पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी हमलावर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली (delhi news) में मेरे ख़िलाफ़ इन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं। मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। जनतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या ख़िलाफ़ अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है। मेरे ख़िलाफ़ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ़्तार ना किया जाये। कांग्रेस शासित राज्यों में उसपर बरसने वाले आप मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है। मानहानि केस में दोषी करार दिए गए कांग्रेस सांसद का सर्पोट करते हुए आप नेता ने कहा कि ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है।

हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी (rahul gandhi) जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं। बता दें कि मानहानि के केस में सूरत की कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई है। फिलहाल आम आदमी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी जेल में हैं। लिहाजा केजरीवाल की राहुल के प्रति नरमी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

Leave a Reply